नई दिल्लीः बालीवुड के प्रसिद्ध निर्देशक बॉबी खान की चाइल्ड प्रोडिजी ध्रुव मलिक को लेकर फिल्म “डीसेंट बॉय” बनान जा रहे हैं. इस फिल्म को येल्लो एंड रेड म्यूसिक द्वारा प्रस्तुत नई हिन्दी फीचर का सन्युक्त तौर पर कल्यानी फिल्मस इंटरनेशनल और एयाम फिल्म के तहत शहद और बबलू खान निर्माण करेंगे.
फिल्म “डीसेंट बॉय” की शूटिंग अक्टूबर में लखनऊ में शुरू की जाएगी. जिसको पूरा होने में लगभग 2 महीने का समय लगेगा. फिल्म की शूटिंग के लिए देश की कई और लोकेशंस में भी की जाएगी. इस फिल्म को संगीत बालीवुड के मशहूर संगीतकार तिकारी सत्या-मानिक-अफसर देंगे. फिल्म में मुख्य भूमिका नोएडा के बाल कलाकार ध्रुव मलिक निभा रहे हैं. जो कि पहली बार स्कीन पर मुख्य कलाकार की भूमिका अदा करेंगे.
फिल्म में शैलेश अवस्थी केमरामेन हैं, जिन्होने बालीवुड के प्रख्यात निर्माता, निर्देशक जे पी दत्ता की फिल्म पलटन में भी शूट किया था. फिल्म “डीसेंट बॉय” में बाल कलाकार ध्रुव मलिक के अलावा मुंबई के कई नामचीन कलाकार अपनी अहम भूमिका में दिखाई देंगे. नई दिल्ली में 27 अगस्त को आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान फिल्म के चाइल्ड प्रोडिजी ध्रुव मलिक को पत्रकारों और उपस्थित लोगों के बीच इंट्रोड्यूस किया गया और साथ ही फिल्म के भविष्य पर प्रकाश डाला गया.
इस कार्यक्रम के मौके पर मुख्य अतिथी के रूप में केन्द्रीय राज्य मंत्री कुशवाहा और सांसाद निशाद मौजूद थे. जिन्होंने नए उभरते हुए बाल कलाकार ध्रुव मलिक के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उम्मीद जताई कि ये नई फिल्म और इसके मुख्य बाल कलाकार ध्रुव लोकप्रियता की नई बुलंदियों को छूएंगे. इलाहाबाद की रहने वाली मोनिशा इसाक इस फिल्म से डेब्यू कर रही हैं, जो कि अस्मिता थिएटर ग्रुप दिल्ली में अपनी प्रतिभा की छाप छोड़ चुकी हैं और मिस नार्थ इंडिया सब कांटिनेंट 2017 की मिस फोटोजेनिक भी रह चुकीं हैं.
इसके साथ ही फिल्म के निर्देशक और पटकथा लेखक बाबी खान भी बाल कलाकार ध्रुव मलिक की एक्टिंग प्रसंशा करते हुए दिखाई दिए उन्होंने कहा कि, ध्रुव मलिक आने वाले कल का सुपर स्टार सलमान खान है और यदि वह अभिनय से निरंतर जुड़े रहे तो उनका भविष्य में निश्चित तौर पर बालीवुड के सालमान खान को भी मात देने में कामयाब होंगे. बाबी खान ने कहा कि उन्हें उम्मिद है कि ना सिर्फ ये फिल्म टैक्स फ्री होगी बल्कि एक ब्लॉक बॉस्टर फिल्म होगी.