world news in hindi: चीन में जीरो शून्य कोरोना नीति के विरुद्ध लोगों में आक्रोश हैं। सड़कों पर प्रदर्शन किए जा रहे हैं, जिससे चीन सरकार बैकफुट पर आ गई है। मीडिया खबरों की मानें तो, चीन में अब नागरिकों को क्वारंटाइन और लॉकडाउन के नियमों से छूट दी गई है .
चीन गवर्नमेंट का कहना है कि अब लोगों को उनके घरों पर क्वारंटाइन रहने की इजाजत दी गई है। कहा गया है कि जिन नागरिकों में हल्के या एक भी सिम्टम्स नहीं हैं, वे घर में रह कर अपना उपचार करा सकते हैं। इसके अतिरिक्त सार्वजनिक स्थानों से PCR टेस्ट की अनिवार्यता को भी समाप्त कर दिया गया है। मात्र स्कूलों और हॉस्पिटल्स में पीसीआर टेस्ट की अनिवार्यता होगी। चीन के कड़े कोरोना नियमों में ये फेरबदल कई शहरों में हुए प्रोटेस्ट के बाद हुए हैं।
चीन में कोविड नियमों में दी गई रियायत का साफ मतलब है कि जिनपिंग सरकार अपनी शून्य कोविड नीति से कदम पीछे खींच रही है। अब यहां के नागरिकों को संक्रमण के साथ जीना होगा, जैसा कि विश्व के अन्य मुल्क कर रहे हैं। चीन में यह फैसले तब लिया जा रहे हैं, जब देश में हर रोज 30 हजार से अधिक नए संदिग्ध मरीज मिल रहे हैं।