पिछले कुछ समय में चीन की अर्थव्यवस्था में इजाफे की जगह गिरावट देखने को मिली है। कोरोना महामारी के चलते चीन की अर्थव्यवस्था में पिछले तीन साल में अपेक्षानुसार कम इजाफा तो हुआ ही, पर पिछले कुछ समय में कोरोना की अलग-अलग लहरों के चलते चीन की अर्थव्यवस्था पर बुरा असर पड़ा है। कोरोना की अलग-अलग लहरों के चलते चीन के बिज़नेस सेक्टर के साथ आईटी सेक्टर पर भी बुरा असर पड़ा है। कई लोगों ने अपनी नौकरी गंवाई हैं और इन सभी फैक्टर्स ने चीन की अर्थव्यवस्था को झकझोर दिया है।
चीन की अर्थव्यवस्था को झटका लगने के कई कारण हैं, जिनमें से एक है देश के इम्पोर्ट-एक्सपोर्ट में भारी गिरावट। कोरोना की वजह से देश में प्रोडक्शन में कमी देखने को मिली है, जिसकी वजह से देश के इम्पोर्ट पर असर पड़ा है। इतना ही नहीं, पिछले तीन महीने में देश के एक्सपोर्ट में भी भारी गिरावट देखने को मिली है। चीन के इम्पोर्ट-एक्सपोर्ट में गिरावट से देश की अर्थव्यवस्था पर भी बुरा असर पड़ा है।