दुनिया की दो सबसे बड़ी सुपरपावर्स अमरीका और चीन के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। दोनों के बीच लंबे समय से दुनिया में अपनी धाक जमाए रखने की होड़ चली आ रही है, पर पिछले एक साल में यह होड़ सिर्फ होड़ न रहकर खटास में बदल चुकी है। दोनों देशों के बीच संबंधों में पिछले एक साल में दरार देखने को मिली है। बातचीत के बावजूद अभी तक अमरीका और चीन के संबंधों में सुधार की संभावना इस वक्त तो नज़र नहीं आ रही। इसी बीच हाल ही में निक्की हेली ने एक चौंका देने वाला दावा किया है।
निक्की अमरीकी की रिब्लिक पार्टी की मेंबर है और अगले साल अमरीका में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिए अपनी दावेदारी भी पेश कर चुकी है। हाल ही में निक्की ने एक चौंका देने वाला दावा किया है और अमरीका को चेताया भी है। निक्की ने दावा करते हुए कहा है कि चीन अमरीका के खिलाफ युद्ध की तैयारी कर रहा है। निक्की ने दावा किया है कि चीन दशकों से अमरीका के खिलाफ युद्ध की तैयारी कर रहा है। इसके लिए चीन अपनी सैन्य शक्ति ही बढ़ा रहा है।
इससे पहले अमरीकी एयर फोर्स के जनरल माइक मिनिहान और सांसद माइकल मैककॉल भी इस बारे में अमरीका को चेता चुके हैं। दोनों इस बारे में कह चुके हैं कि चीन अमरीका के खिलाफ युद्ध की तैयारी कर रहा है और 2025 तक अमरीका के खिलफ जंग छेड़ सकता है।