Friday, May 9, 2025

भारत-पाकिस्तान तनाव पर चीन का बड़ा बयान, हालात को लेकर उठाए गंभीर सवाल, क्या होगा अगला कदम?

Operation Sindoor: भारत-पाकिस्तान तनाव पर चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिन जियान का बयान सामने आया है।  उन्होंने कहा, “हमने भारत और पाकिस्तान के बीच चल रही स्थिति पर चीन की स्थिति साझा की। चीन मौजूदा घटनाक्रमों से चिंतित है… भारत और पाकिस्तान एक दूसरे के पड़ोसी हैं और हमेशा रहेंगे। वे दोनों चीन के पड़ोसी भी हैं।

चीन सभी तरह के आतंकवाद का विरोध करता है।  हम दोनों पक्षों से शांति और स्थिरता के हित में काम करने, संयुक्त राष्ट्र चार्टर सहित अंतरराष्ट्रीय कानून का पालन करने की अपील करते हैं। लिन जियान ने कहा कि हम ऐसी कार्रवाई करने से बचने का आग्रह करते हैं जो स्थिति को और जटिल बना सकती है। हम मौजूदा तनाव को कम करना चाहते हैं। बाकी अंतरराष्ट्रीय समुदाय के साथ हम इस तनाव को कम करने के लिए आगे आना चाहते हैं।

भारत-पाकिस्तान के बीच चरम पर तनाव

भारत और पाकिस्तान के बीच चरम पर तनाव चल रहा है। पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ सख्त रुख अपनाया था। भारत ने पाकिस्तान और पीओके में 9 जगहों पर आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किया था। इस हमले में आतंकी मसूद अजहर के परिवार के 10 लोग भी मारे गए थे।

भारत की इस कार्रवाई से पाकिस्तान बौखला गया और भारत के खिलाफ ड्रोन, मिसाइल हमले शुरू कर दिए। हालांकि भारतीय सेना पूरी तरह से मुस्तैद है और उसने पाकिस्तान के ज्यादातर हमलों को नाकाम कर दिया। इसके अलावा पाकिस्तान ने एलओसी पर भी भीषण गोलीबारी की है, जिसका भारतीय सेना लगातार मुंहतोड़ जवाब दे रही है।

 

पाकिस्तानी हमलों को प्रभावी ढंग से विफल किया गया

भारतीय सेना ने शुक्रवार को बताया कि पाकिस्तान के सशस्त्र बलों ने गुरुवार और शुक्रवार की दरम्यानी रात को पूरी पश्चिमी सीमा पर ड्रोन और अन्य हथियारों का इस्तेमाल करते हुए कई हमले किये जिन्हें ‘‘प्रभावी ढंग से विफल’’ कर दिया गया। भारतीय सेना ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट साझा करके बताया कि पाकिस्तानी सैनिकों ने जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर ‘‘संघर्ष विराम समझौते का कई बार उल्लंघन’’किया। सेना ने कहा कि सभी नापाक इरादों का बलपूर्वक वाब दिया जाएगा।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles