china taiwan news: नैंसी पेलोसी के ताइवान दौरे के बाद ड्रैगन ने लगाया बैन तो अमेरिका का आया रिएक्शन …

China-US Tension:  चाइना (China) द्वारा अमेरिका (US) के साथ कई क्षेत्रों में सहयोग रोकने के ऐलान पर  अमेरिका की संसद व्हाइट हाउस (White House) ने कहा है कि बीजिंग की प्रतिक्रिया “मौलिक रूप से गैर जिम्मेदाराना” है. प्रेस सेक्रेटरी  कारीन जीन-पियरे (Karine Jean-Pierre) ने कहा, “हम क्षेत्र में अपने लाभ और मूल्यों की रक्षा करते हुए चीन के साथ संचार की लाइनें खुली रखने की कोशिश जारी रखेंगे.”
गौरतलब है कि, चीन अमेरिकी प्रतिनिधि सभा (US House of Representatives) की अध्यक्ष नैंसी पेलोसी (Nance Pelosi) के  ताइवान (Taiwan) दौरे के बाद से ही काफी सख्त रिएक्शन दे रहा है. इसी कड़ी में शुक्रवार को चीनी  विदेश मंत्रालय ने अमेरिका के साथ कई क्षेत्रों में संवाद को स्थगित करने की घोषणा की है.

ड्रैगन आर्मी  कर रही है मिलिट्री एक्सरसाइज  

ड्रैगन ने वृहस्पतिवार को ताइवान के तटों से दूर छह क्षेत्रों में धमकी भरे सैन्य अभ्यास (Military Exercises) प्रारंभ किए हैं और वे रविवार तक जारी रहेंगे . गौरतलब है कि,  ड्रैगन  ताइवान को अपनी मुख्य भूमि का भाग मानता है और विदेशी सरकारों के साथ उसके रिश्तों का विरोध करता है.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles