पीएलए के विडियो ने दुनिया को चौंकाया, चीन बैलिस्टिक मिसाइल से लैस

 

दुनिया के हिस्से दो मुल्कों के लड़ाई के बीच एक कहर ढाहने वाली ख़बर चीनी सेना के तरफ़ आयी हैं।

19 अप्रैल को पीपुल्स लिबरेशन आर्मी नौसेना के ओर से जारी एक वीडियो के अनुसार, टाइप 055 गाइडेड मिसाइल क्रूजर से एक अज्ञात मिसाइल दागी गई है। रक्षा विशेषज्ञों के अनुमान के अनुसार यह युद्धपोत रोधी बैलेस्टिक मिसाइल YJ-21 हो सकती है।

चीन पश्चिमी देशों को चुनौती देने के लिए लगातार अपनी सैन्य क्षमताओं का विस्तार करता रहा है, जिस कड़ी में वो नई नई मिसाइलों तथा हथियारों का निर्माण करता रहा हैं।

सूत्रों कि माने तो चीनी सेना पीएलए द्वारा दागी गई यह बैलेस्टिक मिसाइल थी। वहीं, अगर ये अनुमान सही निकला तो चीन दुनिया का पहला ऐसा देश हो जाएगा, जो कि ऐसी मिसाइल को नौसेना के पोत से दागने में समर्थ है।

बलेस्टिक मिसाइल वाईजे-21 को युद्धपोत वूशी से दागा गया है। वूशी टाइप 055 गाइडेड क्रूजर है। इसको मार्च में ही चीनी सेना में शामिल किया गया था। चीनी नौसेना के द्वारा युद्धपोत से इस मिसाइल को दागे जाने से यह भी संकेत साफ हो गया है कि YJ-21 मिसाइल अब सेना शामिल कर लिया गया है।

PLA के ओर से जारी वीडियो में नई चीनी मिसाइल का ढांचा : – छोटे पंख और एक द्वि-शंकु नाक की तरह हैं। ऐसा दावा किया जा रहा है कि यह मिसाइल सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइलों में शामिल नहीं है।

YJ-21 की खासियत में शामिल है:- मारक क्षमता 1,000 किलोमीटर से लेकर 1,500 किलोमीटर तक,

साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की माने तो यह बैलेस्टिक मिसाइल ध्वनि की गति से 10 गुना तेज हैं।

यह रूस की इस्कंडर, यानी कम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल के समतुल्य है। इस्कंडर मिसाइल का उपयोग हाल के हफ्तों में रूस ने यूक्रेन में किया है। 2018 में सीएम-401 की शुरुआत हुई, तब कहा गया था कि इसे भविष्य में युद्धपोतों पर तैनात किया जाएगा।

Previous articleएक नई रहस्यमय बीमारी ने दी दस्तक , बच्चों को बना रही है शिकार
Next articleजोधपुर में भड़का दंगा , दंगाइयों के हाथों में दिखी तलवारें