Friday, April 4, 2025

चिन्मयानंद ने क़बूले आरोप, एसआईटी का दावा -अपने किए पर शर्मिंदा है स्वामी

लखनऊ : बलात्कार के आरोप में गिरफ्तार भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वामी चिन्मयानंद को अब अपने किए पर शर्म महसूस हो रही है। उन्हें गिरफ्तार करने वाली एसआईटी के मुखिया पुलिस महानिरीक्षक नवीन अरोड़ा ने मीडिया से बातचीत में इस बात का खुलासा किया है। चिन्मयानंद को आज सुबह शाहजहांपुर स्थित उनके मुमुक्षु आश्रम से गिरफ्तार किया गया है।

आईजी नवीन अरोड़ा ने मीडिया बातचीत में बताया कि चिन्मयानंद ने अपने ऊपर लगे लगभग सभी आरोपों को स्वीकार कर लिया है। उन्होंने छात्रा को मालिश के लिए बुलवाने और उसके साथ अश्लील वार्तालाप की बात मान ली है। साथ ही उन्होंने कहा है कि वो अपने किए पर शर्मिंदा हैं। गौरतलब है कि आज ही उन्हें अदालत में पेश किया गया था, जहाँ से चिन्मयान्द को चौदह दिन के लिए न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

आरोप लगाने वाली छात्रा ने एसआईटी को एक पेन ड्राइव सौंपी है, जिसमें 40 से ज्यादा वीडियो बताए जा रहे हैं। इन सभी में चिन्मयानंद की अश्लील हरकतें कैद हैं, जिन्हें पीड़ित लड़की ने हिडेन कैमरे से रिकार्ड किया था। आरोप है कि चिन्मयानन्द ने अपने आश्रम के हॉस्टल में रह रही छात्रा का नहाते वक़्त वीडियो बनवा लिया था, और फिर उसे दिखाकर छात्रा के साथ बलात्कार किया। मालिश के नाम पर जब तब उसे बुला लिया जाता था, जो वीडियो वायरल हुआ है उसमें चिन्मयानंद नग्न अवस्था में इसी छात्रा से शरीर की मालिश करवाते दिख रहे हैं। इस दौरान उन्होंने छात्रा से उसके अन्तःवस्त्रों को लेकर अश्लील किस्म की बात भी की है।

इधर चिन्मयानंद से  फिरौती मांगने के मामले में छात्रा के आरोपी दोस्त संजय सिंह व उसके दो अन्य दोस्तों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। जिला अस्पताल में सभी के मेडिकल टेस्ट करवाया जा रहा है, जिसके बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा। इसके साथ ही पीड़िता भी जांच के दायरे में है। पूछताछ में छात्रा ने कबूला कि उसकी और युवकों की बात होती थी। वहीं स्वामी और छात्रा के बीच करीब 200 बार बातचीत हुई।

एसआईटी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले की जानकारी दी। स्वामी चिन्मयानंद ने मोबाइल का डेटा डिलीट कर दिया था। चेक इन करते हुए सीसीटीवी फुटेज बरामद हुए हैं। वीडियो के आधार पर स्वामी की गिरफ्तारी हुई है। एक-दो जगह की फुटेज आना तय है। हमारे पास पर्याप्त सबूत हैं। स्वामी ने मसाज कराने की बात स्वीकार की है। चार साथी घूमने, होटल में रुकने का वीडियो है, 5 करोड़ रुपये बाबा से मांगने की बात स्वीकार की है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles