Monday, March 31, 2025

चिराग पासवान ने बीजेपी के सामने नहीं रखी कोई शर्त, खबरों का किया खंडन, कहा-हम एनडीए के प्रति समर्पित

नई दिल्ली। चिराग पासवान को आज उनकी पार्टी एलजेपी (रामविलास) का संसदीय दल का नेता चुना गया। इस बीच, चिराग ने उन सभी खबरों का खंडन किया जिसमें कहा जा रहा है कि जेडीयू की तरह ही एलजेपी की तरफ से भी बीजेपी के सामने शर्त रखी गई है। चिराग ने कहा कि मैं इन अफवाहों का खंडन करता हूं। एलजेपी पूरी तरह से एनडीए और नरेंद्र मोदी के प्रति समर्पित है, इसमें कोई संदेह नहीं है। हमारी पार्टी की कोई मांग नहीं है और बुधवार को हुई एनडीए की बैठक में भी हमने बिना शर्त समर्थन की बात कही है।

अग्निपथ योजना की समीक्षा किए जाने के जेडीयू के रुख पर चिराग ने कहा कि यह आजादी हमें प्रधानमंत्री ने दी है कि हम गठबंधन में किसी भी मुद्दे पर खुलकर चर्चा कर सकते हैं। यह अच्छी बात है कि प्रधानमंत्री हमेशा सुझाव सुनने के लिए तैयार रहते हैं। हमने पिछले 10 वर्षों में यह अनुभव किया है, इसलिए, यदि किसी सहयोगी दल को लगता है कि किसी योजना की समीक्षा करने की आवश्यकता है, तो गठबंधन के भीतर सहमति है कि ऐसा किया जाएगा। चिराग ने कहा कि फिलहाल इस बात की जानकारी नहीं है कि अग्निपथ योजना के शुरू होने से कितने युवाओं को फायदा हुआ। एक बार ये सारी जानकारी आधिकारिक तौर पर हमारे पास आ जाएगी तो ये सभी फैसले गठबंधन में लिए जाएंगे। अभी प्राथमिकता सरकार बनाने की है।

एनडीए की आज होने वाली बैठक के बारे में चिराग ने कहा कि मोदी को एनडीए संसदीय दल का नेता चुनने की महज औपचारिकता है। हमने उनके ही नेतृत्व में चुनाव लड़ा और उनके नेतृत्व में ही ये क्षमता है कि एनडीए लगातार सरकार बना रही है। पीएम मोदी तीसरी बार शपथ लेने जा रहे हैं और ये सरकार उतनी ही मजबूत होगी जितनी पिछले 10 सालों में रही। चिराग बोले, जैसा प्रधानमंत्री ने कहा था कि ये 10 साल तो ट्रेलर है, अभी बहुत से काम बाकी हैं, आने वाले 5 सालों में बहुत से काम धरातल पर उतरते दिखाई देंगे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles