CID vs CBI: सीबीआई की हिरासत में आरोपी ललन की मौत, बंगाल CID ने सीबीआई के 7 अफसरों पर दर्ज किया मुकदमा

West Bangal News: पश्चिम बंगाल की सीएम और टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी ने केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) की कस्टडी में बागतुई नरसंहार के मुख्य आरोपी ललन शेख की मौत पर शोक ब्यक्त किया है और जांच एजेंसी पर ही प्रश्न खड़ा कर दिया है। इस बीच, बंगाल सरकार ने केस की जांच CID से कराने का निर्णय लिय है। इसके साथ ही बुधवार यानी आज CID ने सात CBI अफसरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली है। 

सीएम ममता बनर्जी ने कहा, CBI की कस्टडी में कोई कैसे दम तोड़ सकता है? मेघालय दौरे के दौरान मंगलवार को सीएम ने ललन की संदिग्ध मौत को लेकर कहा, मैं इस प्रकरण  की निंदा करती हूं। अगर CBI इतनी ही होशियार है तो हिरासत में किसी की मौत कैसे हो सकती है। उन्होंने आगे कहा, उनकी पत्नी ने एक FIR दर्ज कराई है। हम भी मुद्दा उठाएंगे।

दूसरी तरफ, ललन की पत्नी ने इसे साजिशन हत्या बताया है, जबकि CBI इसे आत्महत्या बता कह रही है। आपको बता दें कि सोमवार को बागतुई नरसंहार कांड के मुख्य आरोपी ललन का मृत शरीर रामपुरहाट स्थित केंद्रीय जांच ब्यूरो के अस्थाई कैंप के शौचालय में फंदे से लटका बरामद किया गया था। पुलिस इसकी जांच में जुट गई है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles