Wednesday, April 2, 2025

Cinema Hall Kashmir: 30 साल बाद कश्मीर में लौटा सिनेमा हाल,उपराज्यपाल सिन्हा ने किया शुभारंभ

कश्मीर में बड़ी स्क्रीन पर सिनेमा देखने का इंतजार अब समाप्त हो गया है। श्रीनगर के सोनमर्ग में मंगलवार यानी 20 सितंबर को उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने पहले मल्टीप्लेक्स सिनेमा हॉल का शुभारंभ किया। कश्मीर के पहले सिनेमाघर में 520 सीटों की कुल क्षमता वाले तीन हाल होंगे। लोकल फूड को प्रमोट करने के उद्देश्य से परिसर में एक फूड कोर्ट भी होगा।  

मल्टीप्लेक्स का शुभारंभ करते हुए एलजी मनोज सिन्हा ने कहा कि वे दिवंगत एक्टर शम्मी कपूर को इस मौके पर श्रद्धांजलि देते हैं। उन्होंने आगे कहा कि विज्ञान अगर खोज है, तो कला उसकी अभिव्यक्ति है। जिन्हें लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने की जिम्मेदारी सौंपी थी, उन्होंने इसके उल्टा किया, लेकिन अब वक्त बदल रहा है।

फेमस प्राइवेट स्कूल के मालिक विजय धर ने कहा कि मल्टीप्लेक्स को आज आमिर खान स्टारर लाल सिंह चड्ढा की स्पेशल स्क्रीनिंग के साथ लोगों के लिए खोल दिया जाएगा। 30 सितंबर से ऋतिक रोशन और सैफ अली खान की फिल्म विक्रम वेधा की स्क्रीनिंग के साथ रेगुलर शो शुरू होंगे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles