नई दिल्ली। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने लोकसभा चुनाव के 5वें चरण की वोटिंग के बाद एक सर्वे का हवाला देते हुए बड़ा दावा किया है। अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को कहा कि 4 जून को इंडिया गठबंधन को अपने दम पर 300 से ज्यादा सीटें मिलेंगी और मोदी सरकार चली जाएगी। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जैसै-जैसे चुनाव होते जा रहे हैं, वैसे ही साफ हो रहा है कि मोदी सरकार जा रही है।
#WATCH | Delhi CM Arvind Kejriwal says "As the 5th phase of elections is completed and as the elections are being held, it is becoming clear that on June 4, the Modi government is going away and INDIA alliance is going to form a coalition government. On June 4, the INDIA alliance… pic.twitter.com/0QKRRMTXRM
— ANI (@ANI) May 21, 2024
अरविंद केजरीवाल ने ये नहीं बताया कि वो किस सर्वे का हवाला देकर ये दावा कर रहे हैं कि 4 जून को विपक्ष को बहुमत मिल जाएगा और बीजेपी की सरकार चली जाएगी। हालांकि, उनके इस दावे पर सोशल मीडिया यूजर्स किस तरह मजे ले रहे हैं, ये आप ऊपर दिए गए ट्वीट के रिप्लाई सेक्शन में जाकर देख सकते हैं। वैसे, अगर उनका पुराना ट्रैक रिकॉर्ड देखें, तो ऐसे ही दावे वो पहले भी कर चुके हैं।
गुजरात में जब पिछली बार विधानसभा चुनाव हुए थे, तब अरविंद केजरीवाल ने दावा किया था कि खुफिया एजेंसी आईबी की एक रिपोर्ट उनको मिली है। आईबी का नाम लेते हुए अरविंद केजरीवाल ने उस वक्त दावा किया था कि गुजरात में बीजेपी हार जाएगी और आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी। केजरीवाल के उस बयान को भी मीडिया ने बढ़-चढ़कर दिखाया था, लेकिन जब वोटों की गिनती हुई, तो बीजेपी की फिर एक बार गुजरात में सरकार बन गई। यहां तक कि आम आदमी पार्टी के 182 में से 126 प्रत्याशियों की जमानत तक जब्त हो गई थी।
पंजाब के लोगों ने हमें वोट दिया। गुजरात के 14 फीसदी लोगों ने हमें वोट दिया, क्या वे पाकिस्तानी हैं? केजरीवाल ने कहा कि अमित शाह को पीएम मोदी ने अपना वारिस चुना है और इससे उनको अहंकार हो गया है। बता दें कि दिल्ली में 25 मई को लोकसभा चुनाव का मतदान है। यहां पिछली बार बीजेपी सभी 7 सीटें जीती थी। इस बार केजरीवाल की आम आदमी पार्टी 4 और कांग्रेस 3 सीटों पर चुनाव लड़ रही हैं।