बिना झाड़ू-पोछे के आपका घर रहेगा एकदम साफ! बस खर्च करने होंगे इतने रुपए

घर में साफ-सफाई करनी हो तो पानी में तो हाथ भिगोना ही पड़ जाता है. लेकिन अगर आपसे ये कहा जाए कि एक ऐसा जादुई तरीका भी है जिसकी मदद से आपके एक इशारों पर घर चमकने लगेगा और खास बात ये है कि इसलिए आपको खुद कुछ नहीं करना है.

दरअसल इंसानों की मदद के लिए कंपनियां ऐसी मशीन बनाने लगी हैं जो साफ-सफाई में आपकी मदद कर सकती है. यहां हम बात कर रहे हैं रोबोट पोछे यानी कि रोबोटिक वैक्यूम क्लीनर की, रोबोट वैक्यूम क्लीनर एक ऐसा डिवाइस है जो घर के कोने-कोने में जाकर सफाई कर सकता है, और इसके लिए आपको हाथ भी नहीं लगाना पड़ता है. इसलिए बस आपको कमांड देने की ज़रूरत होती है.

Mi

भारत में कई ऐसी कंपनियां हैं जो रोबोट वैक्यूम क्लीनर बनाती हैं, जिसमें से एक Mi है. शाओमी का Mi Robot Vacuum Mop P है. ज़्यादातर रोबोट वैक्यूम में 2-इन-1 स्वीपिंग और मॉपिंग फंक्शन के साथ आते हैं. कुछ मॉडल में स्मार्ट ऐप कंट्रोल और लेजर डिस्टेंस सेंसर नैविगेशन सिस्टम भी दिया जाता है. वैक्यूम रोबोट में कई तरह के सेंसर दिए मिलते हैं, जो कि इसे गिरने, दूसरी चीजों से टकराने से बचाने और डस्ट को पकड़ने में मदद करते हैं.

Mi

कई लोगों के मन में ये सवाल रहता है कि रोबोट वैक्यूम सफाई के समय बाकी चीज़ो से ज़रूर टकराते होंगे. तो आपको बता दें कि रोबोट वैक्यूम क्लीनर घर के फर्नीचर, जूते जैसी बाधाओं से बच जाते हैं, और आपके घर के चारों ओर अपना रास्ता खोज लेते हैं. कुछ महंगे रोबोट वैक्यूम में ऐसा फीचर होता है कि वह आपके घर को फर्श को मैप पर समझके अपना रास्ता बना लेते हैं.

अगर अब आप इस सोच में चले गए होंगे कि रोबोट क्लीकर कूड़े का क्या करता है तो बता दें कि इसमें एक बॉक्स बना होता है जहां पर घर का कचड़ा स्टोर हो जाता है. ज़्यादातर रोबोट वैक्यूम हर सफाई के राउंड के बाद खाली करना पड़ता है लेकिन कुछ मॉडल में सेल्फ क्लीनिंग फीचर मिलता है, और ये अपने आप खाली हो जाते हैं, और घर के कूड़ेदान में कचड़ा फेंक देते हैं.

अब आखिर में कीमत की बात करें तो वैसे तो भारत  में Roborock, iRobot, Mi, Realme, Eufy जैसे कई वैक्यूम क्लीनर मौजूद हैं, लेकिन Mi Robot Vacuum Mop P के दाम की बात करें तो इसे ऑफिशियल वेबसाइट पर 18,999 रुपये में खरीदा जा सकता है और इसे स्मार्ट ऐप और वॉयस कंट्रोल से चलाया जा सकता है.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles