Tuesday, April 1, 2025

जल्द होगा कोवैक्सीन के तीसरे डोज़ का क्लीनिकल ट्रायल

नई दिल्ली: भारत बायोटेक की कोरोना की वैक्सीन कोवैक्सीन को लेकर बड़ी खबर. कंपनी अब अपने वैक्सीन के तीसरे डोज़ का क्लीनिकल ट्रायल करने जा रही है. इस क्लीनिकल ट्रायल के लिए भारत बायोटेक को सेंट्रल ड्रग स्टैण्डर्ड कंट्रोलर ऑर्गेनाईजेशन की सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमेटी से अनुमति मिल चुकी है और जल्द इसका क्लीनिकल ट्रायल दिल्ली के एम्स अस्पताल में शुरू होने जा रहा है. इस पर एबीपी न्यूज़ ने खास बात की एम्स में इस वैक्सीन के क्लीनिकल ट्रायल के प्रिंसिपल इन्वेस्टिगेटर डॉ संजय राय से.

जो ओरिजिनल क्लीनिकल ट्रायल हुआ था, फेज 1, 2 और 3 इसमें दो डोज चार हफ्ते के अंतराल पर दिए गए थे. उसके बाद पाया गया कि वैक्सीन सेफ और इफेक्टिव है. सरकार ने उसे लॉन्च भी किया. अभी थोड़ा एविडेंस जनरेट करने की जरूरत है कि कहीं 6 महीने बाद अगर इम्युनिटी कम हो रही है, तो क्या तीसरे डोज देने से वो बढ़ जाएगी. उसकी प्रोटेक्टेड एफिकेसी क्या बढ़ सकती है. इसके लिए एविडेंस जनरेट करने के लिए ये प्रक्रिया अपनाई जा रही है. हो सकता है तीसरा डोज देने के बाद इम्युनिटी अच्छी हो, हो सकता कोई असर न हो. जितनी इम्युनिटी पहले प्रोटेक्ट कर रही है उतनी अभी हो. थर्ड डोज देने के बाद एविडेंस जनरेट कर रहे हैं.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles