हिमाचल के कुल्लू में फिर फटा बादल: कई गाड़ियां बहीं, 1 की मौत कई घायल

हिमाचल के कुल्लू में फिर फटा बादल: कई गाड़ियां बहीं, 1 की मौत कई घायल

देशभर में हो रही मानसून की बारिश कहर बरपा रही है। मैदानी इलाकों से लेकर पहाड़ों क्षेत्रों में बारिश का तांडव जारी है। हिमाचल प्रदेश में भी मूसलाधार बारिश हो रही है। इसी बीच हिमाचल के कुल्लू जिले में एक बार फिर भारी बारिश ने तबाही मचा दी है। कुल्लू के सेऊबाग और काईस में बादल (Cloud Burst) फट गया है। इसके बाद फ्लैश फ्लड आया है। इस प्राकृृृृृतिक आपदा में एक शख्स की मौत हो गई है, जबकि कई लोग घायल हो गए है। बीती रात की यह घटना में कई गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचा है। काईस और सेऊबाग में घरों में मलबा घुस गया है।

मनाली विधानसभा क्षेत्र के काईस और सेऊबाग में रात ढाई बजे फ्लैश फ्लड आया है। रात को नाले में मलबा और पानी आने से लोगों ने भागकर जान बचाई है। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। घायलों को 108 एम्बुलेंस के जरिए इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। घटना की सूचना मिलते ही एसडीएम कुल्लू मौके पर पहुंचे गए है।

इस हादसे में कई घरों को काफी नुकसान पहुंचा है। बताया जा रहा है कि खराहल घाटी के न्यूली जवाणी नाला में बाढ़ आ गई और कई दुकानों और मकानों को क्षति पहुंची है। सड़क पर भी मलबा आया है। डीएसपी हैडक्वार्टर राजेश ठाकुर के अनुसार इस घटना से काफी नुकसान हुआ है। इसमें 9 गाड़ियों को नुकसान पहुंचा है।

Previous articleमहाराष्ट्र में फिर सियासी ट्विस्ट, NCP के सभी मंत्रियों के साथ शरद पवार से मिलने पहुंचे अजित पवार
Next articleबद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर में फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी पर लगा प्रतिबंध