नरेंद्र मोदी जी, मैं आपको यह आईना तोहफा स्वरूप भेज रहा हूं। इस आईने को आप लोक कल्याण मार्ग के अपने आवास में किसी ऐसी जगह लगाएं, जहां से आप सबसे अधिक बार गुजरते हों। ताकि इस आईने में अपनी शक्ल बार बार देख आप अपनी असली चेहरे को पहचानने की कोशिश कर सकें। पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ यह बयान सोमवार की सुबह से हलचल मचाए हुए हैं। इस बयान के साथ एक स्क्रिनशॉट भी लगाया गया है, जिससे जाहिर हो रहा है कि वाकई में पीएम नरेद्र मोदी को आईना भेजा गया है।
सीएम भूपेश बघेल का ट्विटर अटैक
.@narendramodi जी!
मैं आपको यह आईना तोहफा स्वरूप भेज रहा हूं। इस आईने को आप लोक कल्याण मार्ग के अपने आवास में किसी ऐसी जगह लगाएं, जहां से आप सबसे अधिक बार गुजरते हों। ताकि इस आईने में अपनी शक्ल बार बार देख आप अपनी असली चेहरे को पहचानने की कोशिश कर सकें।#ModiVsModi pic.twitter.com/3TJHUxwknG
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) April 1, 2019
यह चुनावी ‘गुस्ताखी’ हाल में छत्तीसगढ़ के नवनिर्वाचित सीएम और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता भूपेश बघेल ने की है। लोकसभा चुनाव 2019 में यह पहला मौका है, जब किसी कांग्रेसी सीएम ने इतने करारे अंदाज में पीएम नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है।
सीएम भूपेश बघेल का यह हमला पीएम नरेंद्र मोदी के ही अंदाज में है। पीएम अक्सर सोशल मीडिया के जरिए कांग्रेस और उनके नेताओं पर वार करते हैं। इस बार सीएम भूपेश बघेल ने आगे बढ़कर बाजी मार ली। इसे कांग्रेस के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से भी शेयर किया है, जिसे हजारों लोग लाइक और वायरल कर चुके हैं।
देखना दिलचस्प होगा कि अब पीएम के सामने ‘56 इंच का सीना ठोंककर’ खड़े हुए सीएम को भाजपा की ओर से जवाब कौन देगा। वैसे, सीएम बघेल के इस अंदाज-ए-बयां को लोग राहुल से भी करारा मान रहे हैं। सोशल मीडिया पर लोगों का कहना है कि सीएम भूपेश बघेल कांग्रेस में नई ताकत फूंक सकते हैं।