Wednesday, April 2, 2025

बीजेपी अध्यक्ष नड्डा से सीएम बोम्मई करेंगे मुलाकात, महाराष्ट्र बॉर्डर डिस्प्यूट और कैबिनेट विस्तार पर होगी चर्चा

Maharashtra border dispute: महाराष्ट्र व कर्नाटक के मध्य बॉर्डर डिस्प्यूट को लेकर नए सिरे से पनपे जुबानी विवाद के बीच कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई संभवत: कल राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली जाएंगे। बोम्मई इस मुद्दे को लेकर भारतीय जनता पार्टी के प्रेसिडेंट जेपी नड्डा से मिलेंगे। इसके अतिरिक्त वे सर्वोच्च न्यायालय के एक सीनियर एडवोकेट से भी सुझाव लेंगे।

सूत्रों के मुताबिक, मुख्यमंत्री  बोम्मई मंगलवार यानी 29 नवंबर को दिल्ली पहुंचेंगे। जेपी नड्डा से बोम्मई की मुलाकात महत्वपूर्ण है, क्योंकि गुजरात असेंबली इलेक्शन के बाद कर्नाटक कैबिनेट के विस्तार की भी उम्मीद है। 

आज बेंगलुरु में मीडिया से बातचीत में सीएम बोम्मई ने कहा, ‘मैं पार्टी प्रेसिडेंट  जेपी नड्डा से मिलने दिल्ली जा रहा हूं, अभी वक्त नहीं मिला है, लेकिन मिलने की संभावना है।’ बोम्मई  ने यह भी कहा कि वे सीनियर एडवोकेट मुकुल रोहतगी से भी मिलेंगे। इसके अतिरिक्त वे केंद्रीय वाणिज्य व उद्योग मंत्री पीयूष गोयल से भी मुलाकात करेंगे। 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles