उत्तरकाशी टनल रेस्क्यू का आज 12वां दिन है। सिलक्यारा में निर्माणाधीन टनल में फंसे 41 मजदूर आज किसी भी वक्त बाहर आ सकते है। उम्मीद जताई जा रही है कि गुरुवार को रेस्क्यू ऑपरेशन कर सभी मजदूरों को टनल से बाहर सुरक्षित निकाल लिया जाएगा। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी लगातार उत्तरकाशी टनल रेस्क्यू को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से फोन पर बात कर रहे है और रेस्क्यू का अपडेट ले रहे है।
सिलक्यारा, उत्तरकाशी में निर्माणाधीन टनल में फँसे श्रमिकों को सुरक्षित बाहर निकालने हेतु चल रहे बचाव कार्यों में पिछले 11 दिनों से बेहतर समन्वय एवं समर्पण भाव के साथ कार्य कर रही केंद्रीय एजेंसियों व प्रदेश प्रशासन के सदस्यों एवं अथक परिश्रम के साथ कार्य कर रहे श्रमिकों से भेंट… pic.twitter.com/Q4Ioo0BOJN
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) November 23, 2023
उत्तरकाशी के सिलक्यारा में निर्माणाधीन टनल में फंसे श्रमिकों में से गब्बर सिंह नेगी एवं सबा अहमद से बात कर उनका कुशलक्षेम जाना और उन्हें सकुशल बाहर निकालने हेतु तीव्र गति से चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन से भी अवगत कराया। दोनों लोगों ने सभी श्रमिक भाइयों के स्वस्थ और सुरक्षित होने की… pic.twitter.com/hODdRu3f3o
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) November 23, 2023
इसी बीच रेस्क्यू ऑपरेशन का जायजा लेने के लिए आज सीएम पुष्कर सिंह धामी खुद वहां पहुंचे है, जहां उन्होंने अधिकारियों से रेस्क्यू की जानकारी ली। इसी बीच सीएम सिलक्यारा में निर्माणाधीन टनल में फंसे 2 श्रमिक गब्बर सिंह नेगी एवं सबा अहमद से खुद बात की और उनका हाल-चाल जाना। साथ ही उन्होंने खुद श्रमिकों को रेस्क्यू ऑपरेशन के बारे में ताजा अपडेट भी दिया। इसकी जानकारी सीएम धामी ने सोशल मीडिया एक्स के जरिए दी।
सीएम धामी ने श्रमिकों से बातचीत की फोटो भी सोशल मीडिया पर साझा की है। जिसमें देखा जा सकता है कि वो टनल में फंंसे श्रमिकों से बात कर रहे है और उन्हें रेस्क्यू ऑपरेशन का ताजा अपडेट भी बता रहे है। फोटो में सीएम धामी के अलावा केंद्रीय मंत्री वीके सिंह और SDRF की टीम नजर आ रही है। उन्होंने गुरुवार को एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, ”उत्तरकाशी के सिलक्यारा में निर्माणाधीन टनल में फंसे श्रमिकों में से गब्बर सिंह नेगी एवं सबा अहमद से बात कर उनका कुशलक्षेम जाना और उन्हें सकुशल बाहर निकालने हेतु तीव्र गति से चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन से भी अवगत कराया। दोनों लोगों ने सभी श्रमिक भाइयों के स्वस्थ और सुरक्षित होने की जानकारी दी।”
आगे सीएम धामी ने लिखा, ”श्रमिक भाइयों को प्रधानमंत्री मोदी द्वारा निरंतर उनकी वस्तुस्थिति के बारे में जानकारी लेने एवं बचाव कार्यों की मॉनिटरिंग किए जाने के बारे में भी अवगत कराया। बचाव कार्य सही दिशा में संचालित है और शीघ्र ही सभी श्रमिक भाई सुरक्षित बाहर आकर अपने परिजनों के साथ होंगे।”