CM केजरीवाल ने किए रामलला के दर्शन, तीर्थ यात्रा योजना में अब अयोध्या भी शामिल !

अयोध्या । आप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के CM केजरीवाल ने मंगलवार को अयोध्या के हनुमानगढ़ी मंदिर में पूजा की। इसके पश्चात उन्होंने राम जन्मभूमि में भगवान रामलला के दर्शन और पूजा-अर्चना की। इस दौरान उन्होंने कहा कि दिल्ली की तीर्थ यात्रा में अयोध्या को भी शामिल किया जाएगा। अब दिल्ली के लोग राम जन्म भूमि अयोध्या के भी दर्शन कर सकेंगे। रामलला के दर्शन करने के पश्चात केजरीवाल ने पत्रकारों से कहा, “आज मुझे भगवान के दर्शन करने का सौभाग्य मिला। मैं चाहता हूं कि यह सौभाग्य हर देशवासी को मिले । मैं बहुत छोटा सा आदमी हूं परन्तु भगवान ने मुझे बहुत कुछ दिया। मेरे पास जो क्षमता और साधन है, उनका मैं यहां अधिक से अधिक लोगों को दर्शन कराने में प्रयोग  करूंगा। दिल्ली के भीतर हमारी एक योजना है, CM तीर्थयात्रा योजना, इसमें हम दिल्ली वासियों को निशुल्क  तीर्थ यात्रा करवाते हैं। इसमें वैष्णो देवी, शिरडी महाराज, विष्णु जी, हरिद्वार व ऋषिकेश सहित कई तीर्थ स्थल शामिल हैं। कल दिल्ली में हमने एक मीटिंग रखी है उसमें हम अयोध्या को भी उस सूची में जोड़ देंगे। अब दिल्ली के लोग राम जन्म भूमि अयोध्या के भी दर्शन कर सकेंग। इस योजना में लोगो का आना जाना, एसी ट्रेन से, होटल में रुकना, खाना पीना सब कुछ सरकार देती है, जनता कुछ नहीं देती है। उत्तर प्रदेश में हमारी सरकार बनती है तो प्रदेश वासियों को भी अयोध्या में राम जी के दर्शन कराने के लिए मुफ्त में अरेंजमेंट करेंगे। हमने लखीमपुर पीड़ितों को अंशदान दिया, परन्तु  दान ऐसा होना चाहिए कि दायां हाथ दे तो बांये हाथ को पता न चले।”

मीडिया के सवाल के दौरान उनको विपक्ष द्वारा एक्सीडेंटल हिंदू कहे जाने के सवाल को उन्होंने हंसकर टाल दिया। उन्होंने कहा, उनको कहने दीजिए इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है। भगवान के दरबार सबके लिए है। मैंने प्रभु से देश के लोगों के लिए सुख शांति मांगी है और प्रभु मुझे ताकत दे कि अधिक से अधिक देशवासियों को यहां लाकर दर्शन करवा सकूं। केजरीवाल ने उत्तर प्रदेश में पार्टी के चेहरे के सवाल पर उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। मीडिया से बातचीत करने के बाद CM  अयोध्या से रामलला के दर्शन के पश्चात लखनऊ के लिए रवाना हो गए।

दिल्ली  के CM केजरीवाल मंगलवार को हनुमानगढ़ी पहुंचे। जहां उन्होंने बजरंगबली का दर्शन और पूजन किया। इसके पश्चात वे रामलला के दर्शन के लिए रवाना हुए। जहां उन्होंने दर्शन पूजन के पश्चात अखाड़ा परिषद के पूर्व अध्यक्ष ज्ञानदास से मुलाकात की। केजरीवाल दो दिन के UP दौरे पर हैं। वे रविवार को लखनऊ से सुलतानपुर आए थे। फिर वह अयोध्या पहुंचे। यहां उन्होंने हाईवे स्थित एक होटल में विश्राम किया। इसके पश्चात अरविंद केजरीवाल अयोध्या के लिए रवाना हुए। जहां देर शाम को उन्होंने सरयू तट पर पहुंचकर आरती की। जहां उन्होंने कहा कि भारत को दुनिया का नंबर वन देश बनाने के लिए भी भगवान राम से प्रार्थना की।

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles