मध्यप्रदेश की मोहन यादव सरकार ने राज्य की लाडली बहना स्कीम में शामिल महिलाओं को बड़ा तोहफा दिया है। सीएम मोहन यादव की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में तय किया है कि मध्यप्रदेश में लाडली बहना योजना में जो महिलाएं हैं, उनको रसोई गैस का सिलेंडर अब सिर्फ 450 रुपए में मिलेगा। इस स्कीम के बाबत मध्यप्रदेश सरकार ने 160 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है।
मध्यप्रदेश के सीएम मोहन यादव ने पूर्व सीएम और अब मोदी सरकार में कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान की सस्ता रसोई गैस सिलेंडर देने की योजना जारी रखी है। शिवराज सिंह चौहान ने मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले लाडली बहनों को 450 रुपए में रसोई गैस सिलेंडर मुहैया कराने का एलान किया था। इसे पहले सीएम मोहन यादव ने एलान किया था कि लाडली बहनों को हर महीने 250 रुपए अतिरिक्त देंगे।
इससे पहले मध्यप्रदेश में लाडली बहना योजना के तहत आने वाली महिलाओं को हर महीने 1250 रुपए मिल रहे थे। अब उनके बैंक खाते में हर महीने 1500 रुपए आएंगे। लाडली बहना योजना के तहत महिलाओं के खाते में रकम भेजने की योजना भी शिवराज सिंह चौहान ने शुरू की थी। उन्होंने वादा किया था कि महिलाओं के खाते में धीरे-धीरे योजना का पैसा बढ़ाकर 3000 रुपए दिए जाएंगे।