सीएम नीतीश कुमार ने ठोका दावा, 2019 में फिर से प्रधानमंत्री बनेंगे मोदी
2019 चुनावी साल है, ये साल हर राजनीतिक दल के लिए बेहद खास है. एक तरफ बीजेपी की साख दांव पर है तो वहीं दूसरी ओर विपक्षी दल बीजेपी को परास्त करने के लिए एकजुट होने के लिए तैयार हो रहे हैं.
यूपी की सियासत में सीबीआई की जांच से खलबली मची हुई है और साथ ही सपा-बसपा गठबंधन मजबूत होता दिखाई दे रहा है. वहीं, बीजेपी के लिए एनडीए को एकजुट करना चुनौती बना हुआ है. लेकिन इसी बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 2019 लोकसभा चुनावों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक बार फिर से प्रधानमंत्री बनना तय बता दिया है.
नीतीश कुमार ने दावा करते हुए साफ कहा कि 2019 के चुनावों में एक बार फिर मोदी ही पीएम की कुर्सी पर विराजमान होंगे. उन्होंने एनडीए की जीत को तय बताया है. नीतीश कुमार ने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है और ये साफ साफ नजर भी आ रहा है कि देश को अगले प्रधानमंत्री के तौर पर एक बार फिर से नरेंद्र मोदी ही मिलेंगे.
राजस्थान, एमपी में स्वीकार की हार
पत्रकारों से बातचीत करते हुए नीतीश कुमार ने राजस्थान और मध्यप्रदेश में हुई हार को स्वीकार किया. और कहा कि मध्यप्रदेश और राजस्थान में बीजेपी की हार जरुर हुई है. लेकिन अगर वोट प्रतिशत देखा जाए तो मध्यप्रदेश बीजेपी आगे है और राजस्थान में महज 0.4 प्रतिशत से ही कांग्रेस से पीछे है. नीतिश का कहना है कि इससे साफ जाहिर होता है कि आने वाले लोकसभा चुनाव में देश एनडीए को ही चुनेगी.
महागठबंन पर क्या बोले नीतीश
जब नीतीश से महागठबंधन पर पूछा गया तो उन्होंने महागठबंधन की जीत को खारिज कर दिया और कहा कि जनता ही मालिक और वो सब जानती है. उन्होंने कहा कि जिन्होंने बिहार का पिछला अनुभव देखा है वे उन्हें दोबारा नहीं चुनेंगे, ऐसा उन्हें विश्वास है. उन्होंने कहा कि इसका कोई भविष्य नहीं है.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आगे कहा कि हम मानते हैं कि बीजेपी और हमारी राय कई मुद्दें पर अलग है और ये बात बीजेपी भी जानती है. हम लोग विकास के मुद्दे पर साथ आए हैं और साथ मिलकर बेहतरीन सरकार चला रहे हैं.
इसके अलावा उन्होंने राहुल गांधी को लोकसभा चुनावों के लिए शुभकामनाएं दी.