सीएम शिवराज सिंह की बड़ी घोषणा, ओलंपिक में मेडल लाने वाले खिलाडियों को बनायेंगे डीएसपी और डीप्टी कलेक्टर

khelo india youth games 2022: मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय खेल और युवा मंत्री अनुराग ठाकुर ने सोमवार को भोपाल स्थित रविन्द्र भवन में मध्य प्रदेश शिखर खेल अलंकरण समारोह में साल 2020 की खेल प्रतिभाओं को पुरष्कृत किया। इस अवसर पर एमपी में होने वाले खेलो इंडिया यूथ गेम्स -2022 के लोगो का भी शुभारंभ किया।

सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि पूरे मध्य प्रदेश में खेल के अनुकूल वातावरण बन रहा है। हर जनपद, ब्लाक और पंचायत स्तर पर खेल अधो-संरचना का विकास किया जा रहा है। राज्य में अच्छी खेल संरचना तो होगी ही, साथ ही खिलाड़ीयों को खेल के लिए हर प्रकार की सुविधा मुहैया कराई जायेगी। प्रदेश खेलों में भी प्रथम बनेगा।

मेडल लाने वाले खिलाड़ीयों को मिलेगा 5 लाख़ रूपये सलाना 

सीएम ने कहा कि खेलों में एमपी निरंतर आगे बढ़ रहा है। खेलों इंडिया यूथ गेम्स के आयोजन में कोई कमी नहीं छोड़ेंगे। बच्चों की खुशी खेलते समय अद्भुत होती है। खेल जीवन का भाग है। खेल के बीना जीवन अपूर्ण है। सीएम चौहान ने कहा कि ओलंपिक खेलों में मेडल लाने वाले प्रतिभाओं को ट्रेनिंग के लिए 5 लाख़ रूपये हर साल दिया जायेगा। प्रदेश के खिलाड़ी कंपटीशन में डटकर मुकाबला करेंगे और पदक जीतकर लाएंगे। उन्होंने आगे कहा कि राजधानी भोपाल के बरखेड़ा नाथू में इंटरनेशनल लेवल का बेहतरीन स्टेडियम बनवा रहे हैं। 

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles