पोलिंग बूथ पर पहुंचे सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत, लोगों से मत इस्तेमाल करने की अपील की

लोकतंत्र का महापर्व शुरू हो गया है. आज पहले चरण के 20 राज्यों के 91 सीटों पर मतदान होगा. यह 17वीं लोकसभा के पहले चरण की वोटिंग होगी.
लोकसभा चुनाव के पहले चरण में उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों पर आज मतदान होगा.  कुल 77 लाख 65 हजार 423 सामान्य मतदाता पांचों सीटों पर 52 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे.

वहीं, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उत्तराखंड की जनता से अपने वोट के इस्तेमाल करने की अपील की है. रावत ने कहा सरकार ने लोगों को जागरुक करने लिए कई इंतजाम किये है. आपको अपने मतदान का सही इस्तेमाल करना चाहिए. एएनआई से प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक उत्तराखंड के सीएम रावत ने लोगों से मत डालने के लिए अपील की.

Previous articleअगर मां बनने की तैयारी में हैं तो इन पांच चीजों का ध्यान रखें
Next articleप्रियंका की बच्चों संग सेल्फी, सोशल मीडिया पर हुई वायरल