अयोध्या में विश्व हिन्दू परिषद् और शिवसैनिकों समेत उद्धव ठाकरे द्वारा की गई जनसभा के बाद यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या की सुरक्षा को लेकर आज अपने आधिकारिक निवास पर पुलिस महानिदेशक (डीजीपी), प्रधान सचिव गृह, एडीजी कानून और व्यवस्था तमाम अन्य अधिकारियों को मुलाकात के लिए बुलाया है.
CM Yogi Adityanath has called for meeting with Director General of Police (DGP), Principal Secretary Home, ADG Law and Order and other officials at his official residence today over #Ayodhya issue. (File Pic: CM) pic.twitter.com/G1R5a5dHnA
— ANI UP (@ANINewsUP) November 24, 2018
आपको बता दें कि अयोध्या में आज शिवसेना का कार्यक्रम और कल य़ानि 25 नवंबर को विश्व हिंदू परिषद की धर्मसभा होनी है. सूत्रों की माने तो यहां 2 लाख से ज्यादा लोग रविवार को जुटेंगे। ऐसे में प्रशासन सतर्क हो गया है और लोगों के यहां पहुंचने पर कानून व्यवस्था खराब न हो इसके लिए कड़े सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं।
सुरक्षा के इंतजाम को मद्दनजर रखते हुए हीं उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कानून – व्यवस्था और अन्य अधिकारियों की तत्काल बैठक बुलाई.