लखनऊ, राजसत्ता एक्सप्रेस। कोरोना महामारी के कारण किये गए लॉकडाउन के चलते लोग जहां-तहां फंसे हुए हैं। उत्तर प्रदेश के भी लाखों कामगार व श्रमिक अन्य राज्यों में लॉकडाउन की वजह से अपने-अपने घर नहीं पहुंच सके। ऐसे ही लोगों के लिए सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को भावुक अपील की है।
सीएम योगी ने एक ट्वीट कर कामगारों व श्रमिकों से धैर्य बनाए रखने को कहा है। इस ट्वीट के जरिए उन्होंने कहा, ”सभी प्रवासी कामगार व श्रमिक बहनों-भाइयों से अपील है कि जिस धैर्य का परिचय आप सभी ने अभी तक दिया है उस धैर्य को बनाए रखें, पैदल न चलें, जिस राज्य में है वहां की सरकार से संपर्क में रहें। आप सभी की सुरक्षित वापसी के लिए संबंधित राज्य सरकार से वार्ता कर कार्ययोजना बनाई जा रही है।”
सभी प्रवासी कामगार व श्रमिक बहनों-भाइयों से अपील है कि जिस धैर्य का परिचय आप सभी ने अभी तक दिया है उस धैर्य को बनाए रखें, पैदल न चलें, जिस राज्य में है वहां की सरकार से संपर्क में रहें।
आप सभी की सुरक्षित वापसी के लिए संबंधित राज्य सरकार से वार्ता कर कार्ययोजना बनाई जा रही है।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) April 30, 2020
सीएम योगी ने भरोसा दिलाया है कि हमारी प्रदेश सरकार संबंधित राज्यों की सरकारों से संपर्क कर सभी को घरों तक सुरक्षित पहुंचाने की विस्तृत कार्ययोजना तैयार की कर रही है, इसलिए वे जहां हैं, वहीं रहें। योगी ने लोगों से राज्य सरकारों से संपर्क करने और पैदल ना चलने की अपील भी की है। उन्होंने कहा कि श्रमिकों को घर वापस लाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने संबंधित सभी राज्यों को पत्र लिखकर उनका नाम, पता, मोबाइल नंबर और मेडिकल रिपोर्ट समेत विस्तृत विवरण मांगा है।
सरकार के एक अधिकारी ने बताया कि दूसरे राज्यों से आने वाले कामगारों और श्रमिकों को उनके घरों तक सुरक्षित पहुंचाने की प्रक्रिया में सीएम योगी ने राजस्व विभाग से 6 लाख लोगों के लिए आइसोलेशन केंद्र, आश्रय गृह और सामुदायिक रसोई तैयार कराए हैं।
उन्होंने बताया कि मध्य प्रदेश में फंसे प्रदेश के कामगारों और श्रमिकों को वापस लाने के बाद गुजरात से ऐसे लोगों को लाया जाएगा और फिर हरियाणा से भी करीब 13 हजार लोगों को भी लाया जा रहा है।