45 दिन, 66 करोड़ लोग और एक भी अपराध नहीं… महाकुंभ को लेकर विधानसभा में बोले CM योगी

उत्तर प्रदेश विधानसभा सत्र के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ की सफलता पर विस्तार से बात की। उन्होंने कहा कि 45 दिनों तक चले इस आयोजन में 66 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु पहुंचे, लेकिन एक भी अपराध की घटना नहीं हुई। यह उत्तर प्रदेश सरकार की कुशल योजना और प्रबंधन का नतीजा है। सीएम योगी ने इस दौरान समाजवादी पार्टी (SP) पर भी जमकर निशाना साधा और कहा कि वह अपने मूल उद्देश्य से भटक गई है।

महाकुंभ ने मचाई धूम, विदेशी मीडिया ने भी की तारीफ

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में कहा कि महाकुंभ एक ऐसा आयोजन था जहां अमेरिका से ज्यादा आबादी पहुंची। इस दौरान 100 से ज्यादा देशों के लोगों ने हिस्सा लिया और विदेशी मीडिया ने भी इसकी तारीफ की। उन्होंने कहा, “महाकुंभ ने भारत की विरासत और विकास की एक अनुपम छाप दुनिया भर में छोड़ी है। यह आयोजन चमत्कार से कम नहीं था।”

सीएम योगी ने बताया कि 66 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु महाकुंभ में पहुंचे, जिनमें आधी संख्या महिलाओं की थी। उन्होंने जोर देकर कहा कि इस पूरे आयोजन के दौरान एक भी अपहरण, छेड़छाड़ या लूटपाट की घटना नहीं हुई। यह उत्तर प्रदेश सरकार की सुरक्षा और प्रबंधन क्षमता का बेहतरीन उदाहरण है।

समाजवादी पार्टी पर सीएम योगी का हमला

मुख्यमंत्री योगी ने विधानसभा में समाजवादी पार्टी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि SP अपने मूल उद्देश्य से भटक गई है। उन्होंने कहा, “डॉक्टर लोहिया ने कहा था कि सच्चा समाजवादी आचरण और आदर्श का पालन करता है। लेकिन आज की SP लोहिया के विचारों से दूर हो गई है। वह धन के पीछे भाग रही है और आस्था के साथ खिलवाड़ कर रही है।”

योगी ने आगे कहा, “हमारी सोच सांप्रदायिक नहीं है। हम ‘सबका साथ, सबका विकास’ की बात करते हैं। जबकि SP भारत की आस्था के साथ खिलवाड़ करती है।”

संभल में शिव मंदिर का जिक्र

सीएम योगी ने संभल का जिक्र करते हुए कहा कि 56 साल बाद शिव मंदिर में जलाभिषेक हुआ। उन्होंने कहा, “हमने वही कहा जो हमारा है। सच कड़वा होता है, लेकिन हमें उसे स्वीकार करना चाहिए।”

उन्होंने SP के नेता शिवपाल सिंह यादव का भी जिक्र किया और कहा, “शिवपाल जी उपचुनाव के एक्सपर्ट हैं। वे जानते हैं कि चुनाव कैसे जीता जाता है। लेकिन 2027 में SP की करारी हार होगी।”

महाकुंभ की सफलता का राज

सीएम योगी ने महाकुंभ की सफलता का श्रेय उत्तर प्रदेश सरकार की योजनाबद्ध तैयारी और प्रबंधन क्षमता को दिया। उन्होंने कहा कि टेक्नोलॉजी का सही इस्तेमाल करके सुरक्षा और व्यवस्था को बेहतर बनाया गया। उन्होंने कहा, “पूरी दुनिया ने भारत के मैनेजमेंट की क्षमता का लोहा माना है।”

क्या कहते हैं आंकड़े?

  • 45 दिनों तक चला महाकुंभ का आयोजन।
  • 66 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु पहुंचे।
  • 100 से ज्यादा देशों के लोगों ने हिस्सा लिया।
  • एक भी अपराध की घटना नहीं हुई।
  • विदेशी मीडिया ने भी की तारीफ।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles