मुलायम सिंह और कल्याण सिंह से मिले सीएम योगी आदित्यनाथ

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को समाजवादी पार्टी के संरक्षक और पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव से मुलाकात की। योगी बुधवार को दिवाली के मौके पर मुलायम सिंह यादव के घर पहुंच कर उन्हे दीपावली की शुभकामनाएं देकर उनके स्वास्थ्य का हाल भी जाना।

इस दौरान राज्य के पूर्व मंत्री और मुलायम के भाई शिवपाल यादव भी मौजूद थे। इस दौरान नेताओं ने इस बात पर जोर दिया कि राजनीति में उनके बीच जो प्रतिद्वंदिता है वह आपसी व्यवहार में नहीं आनी चाहिए।

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की गैरमौजूदगी पर सीएम योगी ने मुलायम सिंह से बात की। आपको बतादें कि, योगी आदित्यनाथ ने इससे पहले जब मुलायम सिंह यादव से मुलाकात की थी, तब अखिलेश यादव भी उनके साथ मौजूद रहते थे। कुछ देर बाद सीएम योगी पूर्व राज्यपाल कल्याण सिंह के आवास पर उनसे मिलने पहुंचे।

सीएम ने कहा कि राजनीति में इस मुलाकात के कई मायने निकाले जा रहे हैं। दोनों पूर्व मुख्यमंत्रियों के यहां सीएम योगी ने काफी समय बिताया।  योगी ने कहा कि 15 दिनों के भीतर राम मंदिर पर फैसला आना है। उन्होंने कहा कि मुलाकात को लेकर राजनीतिक हलकों में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है।

गौरतलब है कि चुनाव के दौरान दोनों पार्टियों के बीच तल्खी से इतर ये एक शिष्टाचार मुलाकात भी चर्चा का विषय बनी रही। विधानसभा चुनाव के वक्त कई बार ये अटकलें चलती रहीं कि शिवपाल यादव अपनी नई पार्टी के साथ भारतीय जनता पार्टी के साथ जा सकते हैं, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। शिवपाल की पार्टी ने अकेले ही चुनाव लड़ा था।

सीएम ने कहा कि नवंबर-दिसंबर का महीना अयोध्या के लिए हमेशा से अहम रहा है। आज से ठीक 3 दशक पहले ऐतिहासिक तारीख के दिन मुलायम सिंह यादव को मुल्ला मुलायम का नाम मिला था। इसके बाद कल्याण सिंह कट्टर हिंदू फायरब्रांड नेता बनकर उभरे थे। सीएम ने कहा कि 30 साल पहले अयोध्या की घटना लोगों के जेहन में आज भी ताजा है।

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles