कानपुर में आज CM योगी करेंगे नमामि गंगे परियोजना की समीक्षा

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज (सोमवार) को कानपुर समेत सात शहरों में हो रहे नमामि गंगे के कार्यों की समीक्षा करेंगे. सीएम योगी आदित्यनाथ, गंगा सफाई मंत्री उमा भारती और केंद्रीय जल संसाधन मंत्री नितिन गडकरी चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय परिसर (सीएसए) में 20 घाटों के सुंदरीकरण का लोकार्पण करेंगे.

सीएम योगी और नितिन गडकरी कन्नौज, फर्रूखाबाद, मथुरा, वाराणसी, मिर्जापुर, इलाहाबाद और कानपुर में हो रहे कार्यों की समीक्षा करेंगे. इसके लिए इन जिलों से भी ठेकेदारों को बैठक में बुलाया गया है. एनएमसीजी के साथ ही जल निगम के उच्चाघधिकारी भी शामिल होंगे.

ये भी पढ़ें-  एक हाथ में बंदूक और दूसरे हाथ में बांसुरी लेकर देश सेवा कर रहा है ये जवान

शहर में नमामि गंगे के तहत 63 करोड़ रुपये से सीसामऊ नाला, गुप्तार घाट, परमियापुरवा, म्योर मिल, नवाबगंज, विष्णुपुरी नाला बंद किया जाना है. सीसामऊ नाले का एक हिस्सा बकरमंडी में बंद हो गया है. बाकी नालों को अक्टूबर 2018 तक बंद कर दिया जाएगा. 80 फीसदी काम पूरा हो चुका है.

इसके अलावा 370 करोड़ रुपये से 34 वार्डो की सीवर लाइन की सफाई व मरम्मत चल रही है. यह काम जुलाई 2020 तक पूरा होगा. अभी 25 फीसदी काम हुआ है. इसके अलावा नमामि गंगे के तहत पनका में एसटीपी और चल रहे एसटीपी के संचालन के लिए टेंडर हो गया है.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles