लखनऊ: उत्तर प्रदेश में धान खरीदी (Paddy Procurement) को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने एक बड़ा फैसला लिया है। योगी ने कहा कि यूपी (Uttar Pradesh) में सभी किसानों को धान का उचित समर्थन मूल्य (MSP) दिलाने की जिम्मेदारी अब जिला कलेक्टर के ऊपर होगी। पिछले दिनों धान खरीदी में मिली शिकातयों के बाद सीएम ने मंगलवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों को ये निर्देश दिए।
गलती हुई तो नपेंगे जिलाधिकारी
योगी आदित्यनाथ ने दो टूक कहा कि राज्य के सभी जिलाधिकारियों की ये व्यक्तिगत जिम्मेदारी होगी कि किसानों के धान की समय से खरीद हो और उन्हें पूरा समर्थन मूल्य मिले। उन्होंने चेतवानी देते हुए कहा कि अगर किसी भी जनपद/ मण्डल में अधिकारी के खिलाफ लापरवाही की शिकायत मिलती है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई भी होगी।
यह भी पढ़ें: CBI छापे से खफा BSP विधायक विनय शंकर तिवारी बोले- मुझे ब्राह्मण होने की सजा मिली
यूपी सरकार ने तोड़ा अपना ही रिकॉर्ड
बता दें कि यूपी सरकार की ओर से जारी धान खरीद को लेकर इस बार का आकंड़ा भी जारी किया गया है। जिसमें यूपी सरकार ने अपना बनाया रिकार्ड खुद तोड़ दिया है। राज्य में अबतक 1 लाख मीट्रिक टन धान की खरीद हो चुकी है। जबकि पिछले साल इस समय तक 10 हजार मीट्रिक टन की ही धान खरीद हुई थी।
यूपी में क्या है धान का समर्थन मूल्य
बता दें कि उत्तर प्रदेश में 1 अक्टूबर से धान खरीद की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। उसी दिन सीएम ने किसानों से अपील की थी कि वे कहीं भी MSP से कम कीमत पर धान न बेंचे। इस वर्ष धान कॉमन का समर्थन मूल्य 1,868 रुपये प्रति क्विंटल और ग्रेड-ए धान का 1,888 रुपये प्रति क्विटंल निर्धारित है।