सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में लगाया जनता दरबार, लोगों की सुनी समस्याएं

CM Yogi Adityanath

CM Yogi Adityanath : उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ नव वर्ष के अवसर पर अपने दो दिवसीय गोरखपुर प्रवास पर हैं। वहाँ उन्होंने जनता दरबार लगाया । इस दौरान उन्होंने लोगों की परेशानियों को सुना और सामाधान का भरोसा दिया।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल ही गोरखपुर पहुंच गए थे। गोरखनाथ मंदिर में मकर संक्रांति के लगने वाले मेले का जयजा लिया।

जमीन समस्याओं के ज्यादातर लोग पहुंचे

जनता दरबार में जमीन-जायदाद और उपचार के मामले अधिक्तर आए। सीएम योगी ने जनता दरबार में उपस्थित अफसरों को जमीन की समस्या का हल जल्द से जल्द करने का निर्देश दिया। इसके साथ ही उपचार के लिए आए लोगों पर विशेष ध्यान देने को कहा। उन्होंने 300 से ज्यादा फरिसादियों की समस्याएं सुनी।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हमेशा की तरह रविवार की सुबह तड़के अपने आवास से निकले और सबसे पहले गुरु गोरखनाथ के दरबार में मत्था टेका । विधि-विधान के साथ वैदिक मंत्रोच्चार के बीच उनका दर्शन-पूजन किया। इसके पश्चात उन्होंने अपने गुरु ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ के समाधि स्थल पर जाकर दर्शन किया।

Previous articleNew Year 2023: नव वर्ष के अवसर पर राष्ट्रीपति मूर्मु, पीएम मोदी समेत कई दिग्गज नेताओं ने दी बधाई
Next articleBengal BJP MLA: बंगाल से बीजेपी एमएलए स्वपन मजूमदार ने कहा – अफसरों ने व्यवहार नहीं बदला तो फूंक दूंगा थाना