यूपी पुलिस को सीएम योगी का कड़ा संदेश, सुधर जाओ-वरना हम सुधार देंगे

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को सभी पुलिस प्रमुखों को कड़े निर्देश जारी किए हैं. सीएम योगी ने सभी पुलिस प्रमुखों को निर्देश दिया है कि मोटे और अस्वस्थ पुलिसकर्मियों को थाना प्रभारी ना बनाया जाए. वहीं एक अधिकारी ने कहा कि सीएम योगी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा एक समीक्षा बैठक में अतिरिक्त महानिदेशक यातायात एम. के. बाशल के तबादले का भी आदेश दिया है.

सीएम योगी ने बढ़ते जाम को लेकर कहा कि यातायात जाम की शिकायतें आ रही हैं. योगी आदित्यनाथ ने वाहन चालकों से पैसा उगाही करने के आरोपी गोरखपुर के यातायात सर्कल अधिकारी संतोष सिंह पर कार्रवाई करते हुए उनको अनिवार्य सेवानिवृत्ति पकड़ा दी है. सीएम ने कहा कि पुलिस को ये सुनिश्चित करना चाहिए कि कानून से अपराधी डरें.

ये भी पढ़ें :यूपी कैबिनेट बैठक में गन्ना मूल्य बढ़ना तय!

वहीं अपराधिक मामलों की बढ़ती शिकायतों को लेकर योगी ने चेतावनी दी कि पुलिसकर्मियों की कोई भी लापरवाही कड़ी सजा को बुलावा देगी. उन्होंने अधिकारियों को कड़े स्वर में कहा कि सुधर जाइए, वरना हम सुधार देंगे. उन्होंने नोएडा, गाजियाबाद, रामपुर, सीतापुर, बरेली, जौनपुर, अंबेडकरनगर, प्रयागराज और बुलंदशहर के जिला प्रमुखों को बढ़ते अपराधों के ग्राफ को कम करने और मामलो को जल्द से जल्द निपटाने के निर्देश भी दिए.

Previous articleकेंद्र-RBI के बीच बैठक में बनी इस मुद्दे पर सहमति, टला टकराव!
Next articleसीबीआई मामला – डीआईजी एमके सिन्हा का आरोप, अजित डोभाल ने की जांच प्रभावित