72 घंटे बाद टूटा CM योगी का मौन, आज चार जिलों में करेंगे ताबड़तोड़ रैलियां

लखनऊ: लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर लगा 72 घंटे का बैन पूरा हो गया है. आज हनुमान जयंती हैं इस मौके पर सीएम लखनऊ में अलीगंज के पुराना हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद चार जिलों में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. इन सभी जिलों में तीसरे चरण में मतदान होने हैं.

बता दें, सीएम योगी आज 72 घंटे बाद अपनी अपना मौन व्रत खोलेंगे. उनपर चुनाव प्रचार के दौरान धर्म को आड़े हाथ लेने की वजह से तीन दिन का बैन लगाया गया था. जोकि आज सुबह 6 बजे पूरा हो गया है. इसलिए वह आज संभल, फिरोजाबाद, इटावा और हरदोई में चार जनसभा को संबोधित करेंगे.

सीएम योगी सबसे पहले अलीगंज स्थित हनुमान मंदिर में बजरंगबली के दर्शन करेंगे. इसके बाद संभल पहुंचने पर कैली देवी मंदिर में दर्शन पूजन करेंगे. उसके बाद जनसभा को संबोधित करेंगे. दरअसल, बैन के चलते योगी उत्तर प्रदेश की दो सभाएं, कर्नाटक और गुजरात की क्रमश: चार और पांच सभाएं नहीं कर सके थे. बैन लगने के दौरान वह लखनऊ, अयोध्या, देवीपाटन और वाराणसी में रह रहे थे.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles