सीएम योगी ने दी नवरात्रि और दशहरा की बधाई , कहा- मातृ शक्ति के सशक्तिकरण पर सदैव रहा है सनातन का जोर

CM योगी ने प्रदेशवासियों को दी दशहरा की बधाई, गोरखनाथ मंदिर किया कन्या पूजन

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और गोरक्ष पीठ के महंथ योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath ) ने गोरखनाथ मंदिर स्थित अपने आवास पर विजयदशमी के अवसर पर (Vijayadashami) आज कन्या पूजन किया। इस दौरान योगी ने देवीस्वरुप कन्याओं के पग पखारे तिलक लगाकार आशीर्वाद लिया। गोरखनाथ मंदिर आने के बाद से ही निरंतर योगी इस परंपरा को निभा रहे हैं।

योगी ने किया कन्या पूजन

सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार (24 अक्टूबर) को एक्स पर पोस्ट कर लिखा, “यतो धर्मस्ततो जयः, धर्म व न्याय की विजय के महापर्व ‘विजयादशमी’ की प्रदेश वासियों, भक्तों और श्रद्धालुओं को हार्दिक बधाई व ढेरों मंगलकामनाएं. यह महापर्व सबके अंतस में धर्म, सत्य, अच्छाई और न्याय की स्थापना के लिए अथाह प्रेरणा भरे, यही कामना है, जय श्री राम.”

बता दें बीते दिन यानी सोमवार को सीएम योगी गोरखनाथ मंदिर में शारदीय नवरात्र की महानवमी तिथि में कन्या पूजन के बाद मीडियाकर्मियों से बातचीत कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि नवरात्र में जगतजननी मां भगवती दुर्गा के 9 स्वरूपों के पूजन व अनुष्ठान का कार्यक्रम श्रद्धा, उल्लास व उमंग से संपन्न होता है। आज नवरात्र की नवमी तिथि पर मां सिद्धिदात्री के स्वरूप के पूजन के साथ कन्या पूजन का अनुष्ठान पूरे प्रदेश में संपन्न हो रहा है।

वह सौभाग्यशाली है कि उन्हें भी कन्या पूजन का अनुष्ठान करने का अवसर प्राप्त हुआ है। कन्या पूजन का यह पर्व महिलाओं के सम्मान व सशक्तिकरण का पवित्र माध्यम है। इसी भावना के अनुरूप प्रदेश में मिशन शक्ति के कार्यक्रम प्रभावी ढंग से आगे बढ़ाए जा रहे हैं। केंद्र व प्रदेश की सरकारें नारी गरिमा के अनुरूप सुरक्षा, सम्मान व स्वावलंबन की अनेक योजनाएं चला रही हैं। इन योजनाओं के प्रति जनजागरण व प्रभावी क्रियान्वयन के लिए नवरात्र की नौ तिथियों में मिशन शक्ति के चतुर्थ चरण के अंतर्गत अनेक कार्यक्रम लागू किए गए।

Previous articleटीम इंडिया के पूर्व कप्तान बिशन सिंह बेदी का निधन, क्रिकेट जगत में दौड़ी शोक की लहर
Next articleईंधन की कमी से पाकिस्तान में हवाई उड़ानें बंद, 26 फ्लाइट कैंसिल