ज्ञानवापी पर CM Yogi का बड़ा बयान, कहा – ‘मस्जिद में त्रिशूल क्या कर रहा, हमने तो नहीं रखा है ना’

ज्ञानवापी पर CM Yogi का बड़ा बयान, कहा – ‘मस्जिद में त्रिशूल क्या कर रहा, हमने तो नहीं रखा है ना’

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ज्ञानवापी मामले बड़ा बयान दिया है, जिससे राजनितिक हलचल बढ़ गयी है ,न्यूज़ एजेंसी एएनआई के पॉडकास्ट में ज्ञानवापी पर पूछे गए सवाल पर मुख्यमंत्री ने दो टूक जवाब दे दिया। उन्होंने कहा कि ‘मस्जिद के अंदर त्रिशूल क्या कर रहा था। मस्जिद कहेंगे तो फिर विवाद होगा। मुझे लगता है कि भगवान ने जिसको दृष्टि दी है वो देखे ना त्रिशूल मस्जिद के अंदर क्या कर रहा है, हमने तो नहीं रखा है ना। ज्योर्तिलिंग है देव प्रतिमाएं हैं। दीवारें चिल्ला-चिल्लाकर क्या कह रही हैं।

मुख्यमंत्री ने इस दौरान आगे कहा कि मुझे लगता है कि ‘मुस्लिम समाज की तरफ से आना चाहिए कि ऐतिहासिक गलती हुआ है और उस गलती के लिए समाधान होना चाहिए जैसा की हम चाहते हैं। उन्होंने एएनआई के पॉडकास्ट में ज्ञानवापी मसले पर जमकर बयान दिया। बता दें की यह मामला कोर्ट में चल रहा है।
इस पॉडकास्ट में एक सवाल एक जवाब में उन्होंने कहा कि ‘देश संविधान से चलेगा, मत और मजहब से नहीं। देखिए मैं ईश्वर का भक्त हूं, लेकिन किसी पाखंड में विश्वास नहीं करता हूं। आपका मत, आपका मजहब, अपने तरीके से होगा, अपने घर में होगा। अपनी मस्जिद, अपने इबादतगाह तक होगा। सड़क पर प्रदर्शन करने के लिए नहीं और इसको आप जो है किसी भी अन्य तरीके से दूसरे पर थोप नहीं सकते। नेशन फर्स्ट। अगर देश में किसी को रहना है तो राष्ट्र को सर्वोपरि मानना है, अपने मत और मजहब को नहीं।
Previous articleअमेरिका में फिर से फैल रहा कोरोना, हॉस्पिटल में भर्ती होने वालों की संख्या बढ़ी
Next articleभारत में जल्द लॉन्च करेगी G 310 RR और G 310 R बाइक, जानें खूबियां