मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने 5 कालिदास मार्ग स्थित आवास से परिवहन विभाग की 115 नई बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने परिवहन निगम के अधिकारियों व कर्मचारियों की जमकर तारीफ की। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कुंभ व कोरोना काल में परिवहन निगम के कर्मचारियों ने सराहनीय कार्य किया।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने तारीफ करते हुए कहा कि परिवहन निगम के कार्यों को बचपन से देखने व जानने का अवसर मिलता था। सबसे बड़े सांस्कृतिक आयोजन प्रयागराज कुंभ और कोरोना काल के दौरान परिवहन निगम की भूमिका सराहनीय रही। कुंभ के 45 दिन के आयोजन में 24 करोड़ श्रद्धालु सहभागी बने। इसके लिए परिवहन निगम के बेड़े में राज्य सरकार ने 5 हजार नई बसें उपलब्ध कराई थीं। श्रद्धालुओं को सुगम यात्रा कराने में परिवहन निगम ने अच्छी भूमिका का निर्वहन किया था।
वहीं सदी की सबसे बड़ी महामारी कोरोना के दौरान 25 मार्च 2020 को लॉकडाउन लागू हुआ तो दिल्ली, पंजाब, महाराष्ट्र समेत देश के अलग-अलग राज्यों से हजारों श्रमिक व कामगार अपने गांवों की तरफ चल दिए। दिल्ली , बिहार ,गोंडा , बहराइच , गोरखपुर ,श्रावस्ती आदि क्षेत्रों पर हजारों की भीड़ लग गई।