सपा मुखिया अखिलेश के जिन्ना वाले बयान पर भड़के CM योगी, कहा- ये तालिबानी मानसिकता, जनता बर्दाश्त नहीं…

नई दिल्ली। समाजवादी पार्टी के प्रमुख व उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कल देश के बंटवारे के सूत्रधार जिन्ना की तुलना राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, एकता के सूत्रधार सरदार पटेल और पहले प्रधानमंत्री नेहरू से की थी जिस पर आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा हमला बोला है। अखिलेश यादव के बयान को सीएम योगी ने शर्मनाक बताया है उन्होंने साथ ही कहा कि पूर्व CM अखिलेश की मानसिकता बांटने वाली रही है। उनकी मानसिकता तालिबानी है और इस बयान के लिए उन्हें देश से क्षमा मांगनी चाहिए।

मुख्यमंत्री योगी का कहना है कि कल मैं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का वक्तव्य सुन रहा था। वह देश तोड़ने वाले जिन्ना की तुलना इस राष्ट्र को जोड़ने वाले सरदार वल्लभ भाई पटेल से कर रहे थे यह अत्यंत शर्मनाक है। सरदार पटेल भारत की एकता और अखंडता के शिल्पी हैं और वर्तमान में पीएम मोदी के नेतृत्व में एक भारत श्रेष्ठ भारत की परिकल्पना को साकार करने का कार्य किया जा रहा है। लेकिन आजाद भारत को एक भारत के रूप में रखने का सिर्फ सरदार वल्लभ भाई पटेल को ही जाता है।

वहीं अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि कल उनकी विभाजनकारी मानसिकता एक बार फिर से उजागर हो गयी ,जब उन्होंने सरदार वल्लभ भाई पटेल को जिन्ना के समकक्ष रखकर देश तोड़ने वाले जिन्ना को महिमामंडित करने का प्रयास किया। भारत की जनता इस विभाजनकारी मानसिकता को कभी स्वीकार नहीं करेगी। यह तालिबानी मानसिकता है जो हमेशा तोड़ने में विश्वास रखती है। पहले सामाजिक तानेबाने जाती के नाम पर तोड़ने की प्रवृति और जब अपने मनसूबों में सफल नहीं हो रहे हैं तो महानपुरुषों पर लांछन लगाकर पूरे के पूरे समाज को अपमानित करने का प्रयास किया जा रहा है। इस दुष्पकृति को स्वीकार नहीं किया जा सकता।

इसके साथ ही मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि पूरे समाज और पूरे प्रदेश को इसकी निंदा होनी चाहिए। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को प्रदेश और देश की जनता से क्षमा मांगनी चाहिए कि भारत की अखंडता के शिल्पी सरदार वल्लभ भाई पटेल का यह अपमान यह देश कभी स्वीकार नहीं कर सकता।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles