UP News: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का बड़ा ऐलान बोले, गांव हो या शहर, अच्छी रोड हर नागरिक का अधिकार है. सीएम ने वृहस्पतिवार को हाई लेवल मीटिंग में उक्त कैंपेन को लेकर जरूरी निर्देश दिये, जिसमें उन्होंने कहा कि मार्गों को गढ़धमुक्त करने का यह कैंपेन 15 नवंबर तक हर हाल में पूरा किया जाना चाहिए. उनकी क्वालिटी की भी समय-समय पर जांच होनी चाहिए. लापरवाही या बेकार सड़कों के मामले में जीरो टॉलरेंस की पालिसी के साथ जवाबदेही सुनिश्चित की जाए.
मीटिंग में योगी ने शनिवार से राजधानी लखनऊ में होने वाले भारतीय सड़क कांग्रेस के 81वें संस्करण की तैयारियो का भी जायजा लिया. मुख्यमंत्री ने 15 नवंबर तक पूरे प्रदेश में गड्ढा मुक्त रोड के लिए व्यापक अभियान चलाने के आदेश दिए हैं
Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath orders a statewide campaign for pothole-free roads by November 15th, in a high-level meeting on October 6th: CMO
(File photo) pic.twitter.com/SWlymNB3Dk
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) October 7, 2022
एक ऑफिशियल नोटिफिकेशन में कहा गया है कि “बेहतर कनेक्टिविटी प्रगति का वाहक है. प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन में पिछले पांच वर्षों में इस क्षेत्र में अभूतपूर्व काम किया गया है. आज दूरदराज के गांवों में अच्छा सड़क संपर्क है.उत्कृष्ट सड़कों का नेटवर्क है. सीमावर्ती क्षेत्रों से राज्य के लोगों को सीधे लाभ हो रहा है