सीएम योगी ने अफसरों को दिया सख्त निर्देश,15 नवंबर तक गड्ढामुक्त हो सूबा , ग्रामीण हो या शहरी इलाका , दिखनी चाहिए अच्छी रोड

सीएम योगी ने अफसरों को दिया सख्त निर्देश,15 नवंबर तक गड्ढामुक्त हो सूबा , ग्रामीण हो या शहरी इलाका , दिखनी चाहिए अच्छी रोड

UP News: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का बड़ा ऐलान बोले, गांव हो या शहर, अच्छी रोड  हर नागरिक का अधिकार है. सीएम ने वृहस्पतिवार को हाई लेवल मीटिंग में उक्त कैंपेन को लेकर जरूरी निर्देश दिये, जिसमें उन्होंने कहा कि मार्गों को गढ़धमुक्त करने का यह कैंपेन 15 नवंबर तक हर हाल में पूरा किया जाना चाहिए. उनकी क्वालिटी की भी समय-समय पर जांच होनी चाहिए. लापरवाही या बेकार सड़कों के मामले में जीरो टॉलरेंस की पालिसी के साथ जवाबदेही सुनिश्चित की जाए.

मीटिंग में योगी ने शनिवार से राजधानी लखनऊ में होने वाले भारतीय सड़क कांग्रेस के 81वें संस्करण की तैयारियो का भी जायजा लिया. मुख्यमंत्री ने 15 नवंबर तक पूरे प्रदेश में गड्ढा मुक्त रोड के लिए व्यापक अभियान चलाने के आदेश दिए हैं

एक ऑफिशियल नोटिफिकेशन में कहा गया है कि “बेहतर कनेक्टिविटी प्रगति का वाहक है. प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन में पिछले पांच वर्षों में इस क्षेत्र में अभूतपूर्व काम किया गया है. आज दूरदराज के गांवों में अच्छा सड़क संपर्क है.उत्कृष्ट सड़कों का नेटवर्क है.  सीमावर्ती क्षेत्रों से राज्य के लोगों को सीधे लाभ हो रहा है

Previous articleG20 Summit: राज्यसभा उपसभापति हरिवंश का जकार्ता दौरा,द.कोरियाई नेशनल असेंबली के डिप्टी स्पीकर से मिले
Next articleGyanvapi case: सर्वे में प्राप्त शिवलिंग पर निर्णय टला, 11 अक्टूबर को होगी अगली सुनवाई