सीएम योगी ने आगरा मेट्रो टनल की खुदाई का किया शिलान्यास, प्रतिदिन में 12 मीटर तक बनाई जाएगी टनल

सीएम योगी ने आगरा मेट्रो टनल की खुदाई का किया शिलान्यास, दिन में 12 मीटर तक बनाई जाएगी टनल

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ आज आगरा के दौरे पर हैं। खेरिया हवाई अड्डे पर आगरा के जनप्रतिनिधियों ने उनका जोरदार स्वागत किया। इसके बाद सीएम योगी आगरा किला के सामने रामलीला मैदान पहुंचे, यहां मेट्रो के टनल निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। रविवार को उन्हें आना था, लेकिन ऐन समय पर गाजियाबाद में पार्टी कार्यक्रम में जाने की वजह से कार्यक्रम रद्द करना पड़ा।

योगी आदित्यनाथ ने रामलीला मैदान में लॉन्चिंग शाफ्ट पहुंचकर रिंग सेगमेंट पर हस्ताक्षर किया। इसके बाद पूजन कर बटन दबाकर टनल निर्माण कार्य की शुरुआत की। आगरा में टनल बोरिंग मशीनों (टीबीएम) को गंगा और यमुना का नाम दिया गया है, जबकि कानपुर में इनका नाम तात्या और नाना था। 

प्रतिदिन 10-12 मीटर तक टनल तैयार की जाएगी। उत्तर प्रदेश मेट्रो कारपोरेशन की तरफ  से आगरा मेट्रो के अंडरग्राउंड हिस्से में अप एवं डाउन ट्रैक के लिए दो समानांतर सुरंगों का निर्माण किया जाना है।

इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यूपी मेट्रो कॉरपोरेशन पर्यावरण के सभी माप डंडों का पालन करते हुए वक्त से छह महीने पहले पूर्वी कॉरिडोर के कार्य को संपन्न करने के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ आगे बढ़ा है। 

आज यहां पर गंगा और यमुना दो भूमिगत टनल निर्माण के कार्य की शुरुआत हुई है। मुझे खुशी है कि यूपी में हम पहले से ही लखनऊ, गाजियाबाद, नोएडा, ग्रेटर नोएडा और कानपुर में मेट्रो सेवाओं का संचालन कर रहे हैं।

 

Previous articlePathan Box office Collection: रुकने का नाम नहीं ले रहा पठान के कलेक्शन का सिलसिला, 12 वें दिन भी किया जबरजस्त बिजनेस
Next articleइंडियन मार्केट में लॉन्च हुआ Hero Maestro Xoom 110cc स्कूटर, दाम 68,599 रुपये से शुरू