CM योगी ने शहीद पुलिसकर्मियों को दी श्रद्धांजलि, कहा- पुलिसकर्मियों का बलिदान प्रेरणादायक !

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के CM  योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में स्थित पुलिस लाइन में पुलिस स्मृति दिवस कार्यक्रम में भाग लिया और शहिद पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने वीरगति को प्राप्त 4  पुलिसकर्मियों के परिजन को सम्मानित भी किया। मुख्य्मंत्री ने पुलिस स्मृति दिवस पर पुलिस कल्याण से जुड़े कई एलान भी किये ।

मुख्यमंत्री  योगी ने शहीद पुलिसकर्मियों को दी श्रद्धांजलि

इस मौके पर मुख्यमंत्री ने पुलिसकर्मियों को उनके कल्याण से जुड़ी घोषणाएं भी कीं। उन्होंने अराजपत्रित पुलिसकर्मियों के पौष्टिक आहार भत्ते में 25 प्रतिशत  बढ़ोतरी का एलान भी किया । इसके साथ ही राज्य की कानून-व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए मुख्य आरक्षी व आरक्षी को CUG  सिम व सालाना 2 हजार रुपए मोबाइल भत्ता देने की  घोषणा किये ।
लखनऊ में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पुलिसकर्मी अपने कर्तव्य का पालन करते हुए कोरोना संक्रमित हुए फिर भी वो निरन्तर सेवा कार्य में लगे रहे। कर्तव्य पालन के दौरान कोरोना संक्रमण से 37 पुलिसकर्मियों को असमय काल के गाल में समाना पड़ा।

कोरोना महामारी  में पुलिसकर्मियों का महत्वपूर्ण  योगदान :योगी आदित्यनाथ 

प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राज्य सरकार पूरी संवेदनशीलता के साथ कर्तव्य निष्ठा का पालन करते हुए वीरगति को प्राप्त पुलिसकर्मियों के परिजनों  के साथ है। पुलिसजन अत्यंत कठिन परिस्थितियों में भी प्रदेश तथा देश में अपराध व अपराधी को नियंत्रित करने के साथ ही माता व बहनों की रक्षा में लगे रहते हैं। इतना ही नहीं कोरोना महामारी  में पुलिसकर्मियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। पुलिसकर्मी अपने कर्तव्य का पालन करते हुए कोरोना संक्रमित हुए फिर भी वो निरन्तर सेवा कार्य में लगे रहे। कर्तव्य पालन के दौरान कोरोना संक्रमण से 37 पुलिसकर्मियों को असमय काल के गाल में समाना पड़ा।

वहीं CM योगी ने पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर इस साल बलिदानी शहीद उपनिरीक्षक स्वर्गीय प्रशांत यादव, शहीद आरक्षी स्वर्गीय सोनू कुमार, स्वर्गीय हरविन्द्र सिंह व देवेन्द्र सिंह के परिवार को सम्मानित किया। एक सितंबर 2020 से 31 अगस्त 2021 के बीच देश में कर्तव्य पथ पर वीरगति को प्राप्त करने वाले पुलिसकर्मियों की शौर्य गाथाओं को याद किया गया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles