लखनऊ : उत्तर प्रदेश के CM योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में स्थित पुलिस लाइन में पुलिस स्मृति दिवस कार्यक्रम में भाग लिया और शहिद पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने वीरगति को प्राप्त 4 पुलिसकर्मियों के परिजन को सम्मानित भी किया। मुख्य्मंत्री ने पुलिस स्मृति दिवस पर पुलिस कल्याण से जुड़े कई एलान भी किये ।
मुख्यमंत्री योगी ने शहीद पुलिसकर्मियों को दी श्रद्धांजलि
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने पुलिसकर्मियों को उनके कल्याण से जुड़ी घोषणाएं भी कीं। उन्होंने अराजपत्रित पुलिसकर्मियों के पौष्टिक आहार भत्ते में 25 प्रतिशत बढ़ोतरी का एलान भी किया । इसके साथ ही राज्य की कानून-व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए मुख्य आरक्षी व आरक्षी को CUG सिम व सालाना 2 हजार रुपए मोबाइल भत्ता देने की घोषणा किये ।
लखनऊ में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पुलिसकर्मी अपने कर्तव्य का पालन करते हुए कोरोना संक्रमित हुए फिर भी वो निरन्तर सेवा कार्य में लगे रहे। कर्तव्य पालन के दौरान कोरोना संक्रमण से 37 पुलिसकर्मियों को असमय काल के गाल में समाना पड़ा।
कोरोना महामारी में पुलिसकर्मियों का महत्वपूर्ण योगदान :योगी आदित्यनाथ
प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राज्य सरकार पूरी संवेदनशीलता के साथ कर्तव्य निष्ठा का पालन करते हुए वीरगति को प्राप्त पुलिसकर्मियों के परिजनों के साथ है। पुलिसजन अत्यंत कठिन परिस्थितियों में भी प्रदेश तथा देश में अपराध व अपराधी को नियंत्रित करने के साथ ही माता व बहनों की रक्षा में लगे रहते हैं। इतना ही नहीं कोरोना महामारी में पुलिसकर्मियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। पुलिसकर्मी अपने कर्तव्य का पालन करते हुए कोरोना संक्रमित हुए फिर भी वो निरन्तर सेवा कार्य में लगे रहे। कर्तव्य पालन के दौरान कोरोना संक्रमण से 37 पुलिसकर्मियों को असमय काल के गाल में समाना पड़ा।
लाइवः मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath पुलिस स्मृति दिवस परेड कार्यक्रम में सम्मिलित होते हुए…https://t.co/WvmbWGzfGm
— BJP Uttar Pradesh (@BJP4UP) October 21, 2021