Friday, April 4, 2025

आज किसान दिवस पर गाजियाबाद पहुंचेंगे CM योगी , पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज 23 दिसंबर यानी रविवार को गाजियाबाद आएंगे. सीएम के इस दौरे को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन के साथ-साथ पुलिस विभाग ने भी अपनी ओर से पूरी तैयारियां शुरू कर दी हैं. योगी आदित्यनाथ  किसान दिवस पर जनपद  के किसानों को तकरीबन 300 करोड़ की योजनाओं की सौगात दे सकते हैं.

कौन सी सौगतें मिलेंगी जनता को

आपको बता दें की योगी आदित्यनाथ आज पॉलिटेक्निक इंस्टीट्यूट, हिंडन पुल निर्माण, राजकीय महाविद्यालय, चार गौशाला, पूर्वांचल-उत्तरांचल भवन आदि का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. इसके साथ ही योगी आदित्यनाथ मोदीनगर के पतला गांव में होनी वाली रैली को भी संबोधित करेंगे.

इन सब चीजों को ध्यान में रखते हुए पुलिस और प्रशासन पूरी तरह से तैयारी में जुट चुका है. इसी कड़ी में गाजियाबाद ट्रैफिक पुलिस ने शनिवार को एक ट्रैफिक एडवाइजरी जारी कर लोगों को 23 दिसंबर को कुछ रास्तों से बचकर चलने और वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करने की सलाह दी है.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles