दलित थे बजरंगबली, राम भक्त दें बीजेपी को वोट: योगी

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने अलवर के मलपुरा में चुनाव प्रचार के दौरान बीजेपी उम्मीदवार के लिए रैली में कहा कि भगवान हनुमान दलित थे. उन्होंने बीजेपी उम्मीदवार को वोट देने की अपील करते हुए भगवान हनुमान को दलित बताया.

ये भी पढ़ें: इसलिए पिता के नाना का गोत्र अपना बता रहे हैं राहुल गांधी, वजह आयी सामने

सीएम योगी का पूरा बयान

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा ‘एक ऐसे लोक देवता हैं जो अब स्वयं वनवासी हैं, गिरवासी हैं, दलित हैं, वचिंत हैं. पूरे भारतीय समाज को उत्तर से लेकर दक्षिण तक और पूरब से लेकर पश्चिम तक सबको जोड़ने का काम बजरंगबली करते हैं. इसलिए बजरंग बली का संकल्प होना चाहिए.’ साथ ही योगी ने चौपाइयों के द्वारा मतदाताओं से भाजपा के पक्ष में मतदान करवाने की अपील भी की.

ये भी पढ़ें: देवभूमि उत्तराखंड में शुरु होगा ‘गोत्र’ पर्यटन

राम भक्त दें बीजेपी को वोट, रावण भक्त कांग्रेस को

रामगढ़ में गौ तस्करी के नाम पर अकबर खान को पीट-पीटकर मार डाले जाने वाले मामले पर सीएम योगी ने कहा कि चुनाव में राम भक्त बीजेपी को वोट दें और रावण भक्त कांग्रेस को वोट दें. वहीं भरतपुर में सीएम योगी ने कहा कि बीजेपी औरंगजेब जैसे लोगों से रक्षा कर सकती है. राम राज्य लाने के लिए बीजेपी उम्मीदवार को जिताएं.

Previous articleइसलिए पिता के नाना का गोत्र अपना बता रहे हैं राहुल गांधी, वजह आयी सामने
Next articleचेतावनी के बाद नहीं सुधरे अधिकारियों पर गिरी गाज, 43 अधिकारियों के तबादले, दो सस्पेंड