बीजेपी राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक इन्द्रा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजन की गई। गया जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेंत प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक, मंत्री डॉक्टर दिनेश, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सांसद रेखा वर्मा समेत सभी नेता उपस्थित रहे। राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक जो सोलह सत्रह जनवरी को नई दिल्ली में आयोजित की गई थी। उसी परिपेक्ष में इन कार्यक्रमों को अभियानों को लेकर केंद्र ने तय किया है कि छब्बीस जनवरी तक सभी प्रदेशों को कार्यसमिति की बैठक करनी है और उन कार्यसमिति की बैठक में इसी एजेंडे पर चर्चा करनी है। मुख्यमंत्री योगी ने कार्यसमिति की इस बैठक का उद्घाटन किया।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश कार्यसमिति के सभी सम्मानित सदस्यगण और उपस्थित भाइयों बहनों प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सात माह के उपरांत आयोजित प्रदेश कार्यसमिति की आज की इस बैठक के उद्घाटन सत्र में मैं आप सबका ह्रदय से अभिनंदन करता हूँ ये हमारे लिए अत्यंत उत्साह और उमंग का क्षण है आज से सात माह पहले पूर्व जब हम लोगों ने मई दो हजार बाईस में भारतीय जनता पार्टी की की प्रदेश कार्यसमिति के अवसर पर स्वर्गीय Atal Bihari Vajpayee Convention Centre में हम सब मिले थे उस समय हम लोग प्रदेश में नई सरकार के गठन के एक नए उत्साह के साथ एकत्र हुए थे, नए संकल्प के साथ आगे बढ़े थे।
उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में उनके मार्गदर्शन में देश की आबादी के सबसे बड़े राज्य Uttar Pradesh में पहली बार कोई सरकार पाँच वर्ष का कार्यकाल पूरा करने के उपरांत फिर से दो तिहाई बहुमत के साथ गठित हुई ।यह Bharatiya Janata Party ऐसे दुनिया के सबसे बड़े राजनीतिक दल के कार्यकर्ताओं के उत्साह और उमंग को स्वाभाविक रूप से आगे बढ़ाने और उसे प्रेरित करने का एक अवसर हम सबके सामने था।