उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) पर जमकर निशाना साधा. मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि, “आज कोई भी नियुक्तियों सहित किसी भी चीज में भाई-भतीजावाद, जातिवाद और भ्रष्टाचार की बात नहीं कर सकता”.
दरअसल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, लखनऊ में राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के लिएउत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा चयनित 1,395 प्रवक्ताओं और सहायक अध्यापकों के नियुक्ति-पत्र वितरण समारोह में आए थे. इस दौरान योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में कई बड़ी बाते बोली.
इस दौरान सीएम योगी ने सपा पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि, “पहले जब भर्ती निकलती थी तो महाभारत के सारे रिश्ते वसूली के लिए निकल पड़ते थे”
इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा दावा भी किया. सीएम योगी ने कहा कि, “हमारी सरकार ने सरकारी नौकरियां दी है. मगर इसी के साथ हमारी सरकार में 1 करोड़ 61 लाख नौजवानों को निजी क्षेत्र में भी रोजगार मिला है.”
UP| PM Modi’s Mission Rozgar is to provide jobs to 10 lakh youth. The goal is to provide maximum employment opportunities to youth in India itself.: UP CM Yogi Adityanath distributes appointment letters to newly appointed assistant teachers in Lucknow pic.twitter.com/IcsPqBZvIp
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) December 18, 2022