CM Yogi ने का वाराणसी दौरा, बच्चों को चॉकलेट बांट कही ये बात

Cm Yogi Varanasi Visit

Cm Yogi Varanasi Visit: “कितने में पढ़ते हो। पढ़ाई मन लगाकर करना ताकि आगे देश का भविष्य संवार सको।’ उक्त बातें प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने वाराणसी यात्रा के पहले दिन 34 वाहिनी PAC कैंपस में बच्चों से कही। वहां निरीक्षण के दौरान उन्होंने मौजूद नौनिहालों को प्यार से दुलारा किया  और उन्हें चॉकलेट भी बांटी।

वाराणसी में चल रही विकास परख परियोजनाओं की समीक्षा बैठक करने के बाद CM योगी का कानवे सीधे भुल्लनपुर पीएसी पहुंचा। उन्होंने 34 वी वाहिनी पीएसी में 8.63 करोड़ की लगत से बन रहे मल्टीपर्पज़ हाल का स्थलीय जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने पीएसी कमांडेंट से बात की और उन्हें जरूरी निर्देश भी दिए ।

इसके बाद सीएम योगी आदित्यनाथ का काफिला यहां से कुछ दूर स्थित थाना रोहनिया पहुंचा। रोहनिया थाना में 1.15 करोड़ की लागत से बन रहे 32 बेड के निर्माणाधीन बैरक का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने पुलिस कमिशनर मुथा अशोक जैन से बैरक के निर्माण से जुड़ी जानकारी ली और मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा को भी जरूरी निर्देश दिए।

इस दौरान सीएम योगी ने वहां मौजूद बच्चों को देख उन्होंने उन्हें अपने पास बुलाया और दुलार किया। उन्होंने बच्चों से उनके परिवार का हाल-चाल लिया और उन्हें चॉकलेट भी बांटी। इसके बाद उन्होंने उनसे स्कूल की बात पूछी तो सभी बच्चों ने कहा कि हम स्कूल जाते हैं जिसपर उन्होंने खुशी ब्यक्त की।

Previous articleCM गहलोत ने राज्य में 19 नए जिले बनाने का किया ऐलान
Next articleVideo: कौशांबी में एंबुलेंस नहीं मिलने पर भाई बाइक पर लाया बहन का शव, जांच के आदेश