Friday, April 4, 2025

UP News: सीएम योगी आज देेंगे 487 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट्स की सौगात, पहले करेंगे मैनपुरी का दौरा

सीएम योगी आदित्यनाथ सोमवार यानी आज आगरा  के दौरे पर जाएंगे. यहां वो 487.67 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे . तारघर मैदान में प्रबुद्धजन सम्मेलन व जनसभा को संबोधित करेंगे. तकरीबन 2 घण्टे सीएम योगी यहां रुकेंगे और राजकीय हेलिकाप्टर से दोरहर 1 बजे गोरखपुर से खेरिया एयरपोर्ट आएंगे. सीएम योगी पहले यहां से मैनपुरी का दौरा करेंगे, इसके पश्चात लौटकर दोरहर तारघर मैदान पहुंचेंगे. यहां शांम 5 बजे तक प्रबुद्धजन सम्मेलन व रैली को संबोधित करेंगे. 

सिटी डेवलपमेंट, मेडिकल एंड हेल्थ, सड़क की 219 करोड़ रुपये की 71 विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे, जिनके लिए तारघर मैदान में शिलापट्ट लगाए गए हैं.

268 करोड़ रुपये के 17 प्रोजेक्ट्स का अभिमुखीकरण करेंगे, जिसमें जीवनी मंडी पर दीनदयाल अंत्योदय योजना के अंतर्गत निर्मित 100 बिस्तर का आश्रय गृह, ताजगंज में पेयजल सप्लाई के लिए स्मार्ट वाटर मीटर, छात्राओं के लिए हाॅस्टल, सड़क व भवन आदि कार्य शामिल हैं। कमला नगर बाजार में मेन रोड के सौंदर्यीकरण कार्यों का शिलान्यास होगा.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles