Friday, April 4, 2025

मथुरा सड़क दुर्घटना में प्रभावित लोगों को हर संभव मदद उपलब्ध कराएंगे CM योगी !

मथुरा के नौहझील इलाक़े में शुक्रवार की सुबह एक सड़क हादसे में 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी वहीं 2 लोगों के जख्मी होने की खबर मिली है। मथुरा के इस सड़क हादसे पर CM योगी आदित्यनाथ ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने सड़क दुर्घटना में लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया और घायलों के उपचार की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री योगी ने मृतक के परिवारीजनों को हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया है वहीं घायलों को भी इलाज सम्बन्धी सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने और इलाज में होने वाले पुरे खर्चे को वहन करने का एलान किया है। इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री ने मथुरा सड़क हादसे में प्रभावित लोगों को हर संभव मदद और राहत प्रदान करने के सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए है।

गौरतलब है कि, सड़क हादसे के पश्चात हाईवे पर काफी लंबा जाम लग गया था। मौके पर पुलिस पहुंची और अग्रिम पुलिस कार्यवाही के लिए शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। इस दौरान लोगों को काफी दिक्कतों का सामना भी करना पड़ा था। मुख्यमंत्री के इस आश्वासन के बाद मृतकों के परिवारों को थोड़ा ढांढस बंधा है और घायलों के परिवारों को भी कुछ राहत मिली है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles