कुशीनगर के सामूहिक विवाह कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे CM योगी , दांपत्य बंधन में बंधेंगे 2503 वर -कन्या !

कुशीनगर : यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज पूर्वांचल दौरे पर है जहां वो बुद्धा पार्क में आयोजित CM सामूहिक विवाह कार्यक्रम में भाग लेंगे। उत्तर प्रदेश  भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के तत्वावधान में गोरखपुर मंडल के कन्या विवाह अनुदान योजना के तहत आज जिला मुख्यालय रविंद्र नगर धूस के बुद्धा पार्क में होने वाले सामूहिक विवाह कार्यक्रम की तैयारियां पूर्ण हो गई हैं।

जिला मुख्यालय पर आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम में हिस्सा लेने  आ रहे CM योगी आदित्यनाथ का हेलीकॉप्टर सुबह 11.30 बजे पुलिस लाइन स्थित हेलीपैड पर उतरेगा , जहां से वह सीधे कार्यक्रम स्थल बुद्धा पार्क में मंडलीय सामूहिक विवाह कार्यक्रम में पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री  योगी के साथ कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य और सूर्य प्रताप शाही भी मौजूद रहेंगे। इसके अतिरिक्त  मंडल से कई मंत्री, सांसद, राज्यसभा सांसद और विधायक उपस्थित रहेंगे।
वहीं इस आयोजन की जानकारी देते हुए उप श्रमायुक्त अमित कुमार मिश्रा ने बताया कि जितने भी लाभार्थी सबके खाते में 65 हजार रुपये और वस्त्र के लिए 10 हजार रुपये भेजे जाएंगे। आगे संवाद में उन्होंने बताया कि केवल गोरखपुर से ही 817 जोड़ों का चयन विवाह के लिए हुआ है और हिंदू जोड़ों के लिए पुरोहित की व्यवस्था की गई है। वहीं मुस्लिम जोड़ों के निकाह के लिए मौलवी भी उपलब्ध रहेंगे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles