सीएम योगी का बड़ा ऐलान, Nepal Plane Crash में गाजीपुर के 4 मृतकों के परिवारों को दी जाएगी 5-5 लाख की आर्थिक मदद

Nepal Plane Crash: नेपाल विमान दुर्घटना में उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के चार युवकों की मौत हो गई थी. सीएम योगी आदित्यनाथ ने इन सभी युवकों के परिजनों के लिए पांच-पांच लाख रुपए देने की घोषणा की है. इसके साथ ही मृतकों के शव को घर लाने में होने वाला व्यय प्रदेश  सरकार देगी. वहीं गाजीपुर जनपद की जिलाधिकारी (DM) आर्यका अखौरी ने बताया है कि नेपाल विमान हादसे में चार युवकों अभिषेक कुशवाहा, सोनू जायसवाल, विशाल शर्मा और अनिल कुमार राजभर की मौत हो गई थी. उनके परिवारों में से एक सदस्य और ग्राम प्रधान को प्रशासन द्वारा सड़क मार्ग से नेपाल भेजा गया है.

वहीं, नेपाली अफसरों ने बताया कि येती एयरलाइंस के एटीआर-72 फ्लाइट दुर्घटना में जान गंवाने वाले लोगों के पार्थिव शरीर को उनके परिवारों को सौंपना शुरू कर दिया गया है. इस दुर्घटना में पांच भारतीय सहित 72 लोगों की मृत्यु हो गई थी.

न्यूज एजेंसी के अनुसार, प्रदेश सरकार की तरफ से जारी एक स्टेटमेंट में कहा कि सीएम योगी ने दुर्घटना में मारे गए गाजीपुर जिले के युवकों के परिवार को पांच-पांच लाख रुपये की आर्थिक मदद देने का ऐलान किया है. साथ ही कहा कि नेपाल से पार्थिव शरीर लाने का व्यय भी प्रदेश सरकार वहन करेगी.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles