UP में दिवाली के पर्व पर CM योगी की बड़ी घोषणा, बोले- होली तक गरीबों को मिलेगा फ्री राशन !

नई दिल्ली। कोरोना संकट झेल रहे राज्य के 15 करोड़ लोगों होली तक मुफ्त राशन मिलेगा। यह सुविधा पाने वाले अंत्योदय कार्ड धारकों को प्रति माह 35 किलोग्राम चावल, गेहूं के साथ दाल, खाद्य तेल, नमक और चीनी भी दिया जायेगा। जबकि BPL  कार्ड धारकों को प्रति यूनिट पांच किलोग्राम चावल, गेहूं के साथ दाल, खाद्य तेल और नमक प्रदान किया जाएगा। CM योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को वे सरयू तट स्थित राम कथा पार्क में पंचम दीपोत्सव के मौके पर ऐलान करते हुए याद दिलाया कि कोरोना संकट को ध्यान में रख कर PM अन्न योजना के तहत गरीबों को फ्री राशन वितरण नवंबर तक प्रस्तावित था, परन्तु यूपी  में यह योजना अगले साल होली तक चलेगा। उन्होंने कहा कि PM की ओर से कोरोना के मद्देनजर दी जा रही फ्री राशन की सुविधा नवंबर में ख़त्म हो रही थी, ऐसे में रामराज्याभिषेक के  पश्चात रामराज्य की परिकल्पना के तहत चार महीने और यह सुविधा बढ़ाने से अपने आप को रोक नहीं पा रहे हैं, क्योंकि कोरोना अभी समाप्त नहीं हुआ।
इस योजना के अंतर्गत अंत्योदय कार्ड धारकों को राशन में 35 किलो चावल, गेहूं के साथ-साथ दाल, तेल और नमक भी दिया जाएगा। अंत्योदय कार्डधारकों को हर महीने चीनी भी मिलेगी। इस योजना से 15 करोड़ लोगों को फायदा पहुंचेगा। कोरोना संक्रमण के दौरान प्रधानमंत्री गरीब अन्न कल्याण योजना के अलावा राज्य सरकार ने अपनी तरफ से भी नि:शुल्क राशन वितरण किया जा रहा है। प्रधानमंत्री गरीब अन्न कल्याण योजना के तहत अप्रैल से नवंबर 2020 तक और फिर मई 2021 से नवंबर तक दिया जा रहा है, यानी अभी तक कुल 12 महीने नि:शुल्क राशन वितरण किया जा चुका है। इसमें तीन किलो गेहूं, दो किलो चावल दिया जाता है। इसी योजना को राज्य सरकार अपने संसाधनों से मार्च 2022 तक चलाने की योजना बना रही है। राज्य सरकार इसमें 1 किलो दाल, 1 लीटर तेल और नमक का एक पैकेट जोड़ेगी। यूपी सरकार ने श्रमिक व प्रवासियों, मनरेगावर्करों समेत सभी कार्डधारकों के लिए बीते वर्ष योजना चलाई और 2020 में अप्रैल, मई, जून में नि:शुल्क अनाज दिया। वहीं इस वर्ष भी कार्डधारकों को जून, जुलाई, अगस्त में खाद्य सुरक्षा योजना के तहत दिए जाने वाला अनाज नि:शुल्क दिया गया। इसमें प्रति यूनिट के हिसाब से पांच किलो राशन दिया जाता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इसी कड़ी में पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को भी इस नई योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने बताया कि गत साढ़े सात साल के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हर जरूरतमंद को आवास, शौचालय, बिजली, रसोई गैस और स्वास्थ्य बीमा की सुविधा से कवर किया जा रहा है। उन्होंने प्रधानमंत्री की उपलब्धियों का उदाहरण देते हुए कहा, विगत डेढ़ वर्ष से भी अधिक समय से दुनिया कोरोना महामारी से जूझ रही है। भारत में तमाम अवरोधों और नकारात्मक ताकतों के बावजूद कोरोना का फ्री टेस्ट, फ्री उपचार, फ्री राशन, फ्री वैक्सीन की सुविधा उपलब्ध कराई गई और यह स्वयं में रामराज्य की कल्पना को साकार करने जैसा है। दीपोत्सव के प्रथम संस्करण्ण के साथ रामनगरी के बदलाव का उल्लेख करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, अयोध्या अब एक नई सांस्कृतिक नगरी के रूप में दुनिया के सामने छा जाने को तैयार है। कोई भी ताकत 2023 तक भगवान श्रीराम के मंदिर निर्माण को नहीं रोक सकती।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles